फोटो गैलरी

Hindi Newsआस्ट्रेलिया में भारतीय पर हमले के आरोपी को जेल

आस्ट्रेलिया में भारतीय पर हमले के आरोपी को जेल

आस्ट्रेलिया में दो साल पहले भारतीय मूल के एक टैक्सी ड्राइवर पर हमला करने वाले एक युवक को एक स्थानीय अदालत ने 18 माह के कारावास की सजा सुनाई है। समाचार पत्र 'द एज' के मुताबिक दो साल पहले 16 फरवरी को...

आस्ट्रेलिया में भारतीय पर हमले के आरोपी को जेल
एजेंसीMon, 24 May 2010 10:45 AM
ऐप पर पढ़ें

आस्ट्रेलिया में दो साल पहले भारतीय मूल के एक टैक्सी ड्राइवर पर हमला करने वाले एक युवक को एक स्थानीय अदालत ने 18 माह के कारावास की सजा सुनाई है।

समाचार पत्र 'द एज' के मुताबिक दो साल पहले 16 फरवरी को 23 वर्षीय भारतीय युवक पर 22 वर्षीय मूरत किलिंक ने सिर्फ इसलिए हमला किया था क्योंकि वह भारतीयों से घृणा करता था।

अभियोजक जिम बेस्सेल ने अदालत में पिछले सप्ताह कहा था कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले तो चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी और उसके बाद दो लोगों को भागते देखा।

मनोवैज्ञानिक रेचेल फ्रीलैंड ने कहा कि किलिंक का गुस्सा, उसका शराब पीना और भारतीयों से घृणा करना ही इस हमले का कारण बना। किलिंक का अपराध जानबूझकर नस्लीय भावना से प्रेरित नहीं लगता है। सभी दलीलें सुनने के बाद अदालत ने किलिंक को कम से कम 18 महीने के कारावास की सजा सुनाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें