फोटो गैलरी

Hindi Newsअवैध खनन कार्य में संलिप्त हैं दिल्ली पुलिस के जवान

अवैध खनन कार्य में संलिप्त हैं दिल्ली पुलिस के जवान

सरकार ने मंगलवार को स्वीकार किया कि दिल्ली पुलिस के कर्मियों के अवैध खनन कार्य में संलिप्त पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। लोकसभा में डीबी चंद्र गौड़ा एवं एकेएस विजयन के प्रश्न के लिखित उत्तर में...

अवैध खनन कार्य में संलिप्त हैं दिल्ली पुलिस के जवान
एजेंसीTue, 04 May 2010 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने मंगलवार को स्वीकार किया कि दिल्ली पुलिस के कर्मियों के अवैध खनन कार्य में संलिप्त पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

लोकसभा में डीबी चंद्र गौड़ा एवं एकेएस विजयन के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्यमंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि दिल्ली पुलिस की सतर्कता शाखा ने इस सिलसिले में स्टिंग आपरेशन चलाया था और नरेला एवं बवाना थाना क्षेत्र में अवैध खनन कार्य का भंडाफोड़ किया था।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पिछले वर्ष और इस वर्ष अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। मंत्री ने कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार रोकथाम निरोधक अधिनियम 1988 के तहत पुलिसकर्मियों और स्थानी ठेकेदारों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किये गए हैं। मामले में एक पुलिस इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें