फोटो गैलरी

Hindi Newsटी20 वर्ल्डकप के कुछ रोचक तथ्य

टी20 वर्ल्डकप के कुछ रोचक तथ्य

- 2007 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एशियाई और आस्ट्रेलियाई महाद्वीप की दो-दो टीमें पहुंची। दोनों आस्ट्रेलियाई टीमें सेमीफाइनल में हार गई जबकि एशियाई शेर खिताब के लिए भिड़े और भारत ने खिताब पर कब्जा...

टी20 वर्ल्डकप के कुछ रोचक तथ्य
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 30 Apr 2010 12:33 PM
ऐप पर पढ़ें

- 2007 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एशियाई और आस्ट्रेलियाई महाद्वीप की दो-दो टीमें पहुंची। दोनों आस्ट्रेलियाई टीमें सेमीफाइनल में हार गई जबकि एशियाई शेर खिताब के लिए भिड़े और भारत ने खिताब पर कब्जा जमाया।

- 2007 दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 265 छक्के लगे।

- 2009 में इंग्लैंड में हुए दूसरे वर्ल्डकप में कुल 165 छक्के लगे।

- दूसरे वर्ल्डकप में पहले वर्ल्डकप की तुलना में 99 छक्के कम लगे।

- दूसरे वर्ल्डकप में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सर्वाधिक 21 छक्के लगाए।

- भारतीय व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों दूसरे नंबर पर रहे और इन्होंने 19-19 छक्के जड़े।

- युवराज सिंह 2009 विश्व कप में सबसे ज्यादा नौ छक्के जड़े।

- 2007 में हुए पहले वर्ल्ड कप में साल 659 चौके लगे थे।

- दूसरे वर्ल्ड कप में कुल 668 चौके लगे।

- फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हारने वाली श्रीलंकाई टीम ने अकेले ही 121 चौके जड़ दिए। 87 चौक्कों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर रही।

- इंग्लैंड में हुए विश्वकप में श्रीलंका व वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगे। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने 21-21 छक्के खाए।

- विश्व विजेता पाकिस्तान ने सात मैचों में सबसे कम 13 छक्के खाए।

- युवराज सिंह (भारत) ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के मारे। यह पारी का 19वां ओवर था।

- 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने रनों के लिहाज से 172 रन की सबसे बड़ी जीत कीनिया के खिलाफ दर्ज की।

- 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 6 मैच की 6 इनिंग में सबसे ज्यादा 265 रन बनाए, जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 7 मैचों की 6 इनिंग 227 रन बनाए।

- वर्ल्ड कप में सिर्फ एक शतक लगा है और यह शतक वेस्ट इंडीज क्रिस गेल के बल्ले से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले वर्ल्डकप के उदघाटन मैच में आया। उन्होंने 117 रन बनाए।

- 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान व विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने सिर्फ एक विकेट कैच के रूप में पाकिस्तान के खिलाफ सलमान बट का हासिल किया।

- 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल ने 7 मैचों में सर्वाधित 13 विकेट लिए, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट क्लार्क ने 6 मैचों में 12 विकेट हासिल किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें