फोटो गैलरी

Hindi Newsसात केंद्रीय विवि की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

सात केंद्रीय विवि की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

देश में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलावों में एक और बड़े परिवर्तन के तौर पर पिछले साल गठित 16 में से 7 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है। इनमें...

सात केंद्रीय विवि की संयुक्त प्रवेश परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 27 Apr 2010 11:19 AM
ऐप पर पढ़ें

देश में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलावों में एक और बड़े परिवर्तन के तौर पर पिछले साल गठित 16 में से 7 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है।

इनमें कश्मीर, झारखंड, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के केन्द्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसमें 25 पाठयक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। देश में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों का संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का यह पहला वाकया है। इससे पहले सिर्फ आईआईटी और आईआईएम ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करते रहे हैं। इस प्रवेश परीक्षा के समन्वयक तमिलनाडु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ बी.पी. संजय ने कहा, ‘इससे देश के किसी भी हिस्से के छात्र को सात में से किसी भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आवेदन करने का मौका मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि एकल प्रवेश परीक्षा से प्रवेश प्रक्रिया आसान और सस्ती होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें