फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 59.90 और निफ्टी 26.45 अंकों की वृद्धि के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक...

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 20 Apr 2010 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 59.90 और निफ्टी 26.45 अंकों की वृद्धि के साथ बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'सेंसेक्स' 59.90 अंकों (0.34 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 17,460.58 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 17,560.09 के ऊपरी और 17,394.68 के निचले स्तर पर पहुंचा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 5 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'निफ्टी' 26.45 अंकों (0.51 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 5,230.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 5,257.25 के ऊपरी और 5,208.30 के निचले स्तर पर पहुंचा।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 96.55 अंकों (1.39 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 7,047.72 पर बंद हुआ। स्मालकैप सूचकांक 140.58 अंकों (1.58 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 9,022.58 पर बंद हुआ।
बीएसई में कारोबार के दौरान रियल्टी, बैंकिंग और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर मूल्यों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई। रियल्टी के शेयर मूल्यों में 3.08 प्रतिशत, बैंकिंग के शेयर मूल्यों में 1.53 प्रतिशत और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर मूल्यों में 1.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार के दौरान आईटी और तकनीकी कंपनियों के शेयर मूल्यों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। आईटी कंपनियों के शेयर मूल्यों में 1.28 प्रतिशत और तकनीकी कंपनियों के शेयर मूल्यों में 1.00 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुख सकारात्मक रहा और 2088 कंपनियों के शेयर मूल्यों में वृद्धि दर्ज की गई, 785 कंपनियों के शेयर मूल्यों में गिरावट हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें