फोटो गैलरी

Hindi Newsआईपीएल: गिलक्रिस्ट नहीं समझ पर रहे मोदी-थरूर विवाद

आईपीएल: गिलक्रिस्ट नहीं समझ पर रहे मोदी-थरूर विवाद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोच्चि फ्रेंचाइजी को लेकर आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के बीच चल रहे विवाद को हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट नहीं...

आईपीएल: गिलक्रिस्ट नहीं समझ पर रहे मोदी-थरूर विवाद
एजेंसीMon, 19 Apr 2010 10:29 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोच्चि फ्रेंचाइजी को लेकर आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के बीच चल रहे विवाद को हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट नहीं समझ पा रहे हैं।

रविवार रात दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ मिली 11 रनों की रोमांचक जीत के बाद गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह विवाद इतना तेजी से बदल रहा है कि इसे समझना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। इसलिए मैं अपना ध्यान क्रिकेट पर लगा रहा हूं।

मोदी और थरूर के बीच का यह विवाद पिछले दिनों उस समय खड़ा हुआ जब आईपीएल कमिश्नर मोदी ने कोच्चि फ्रेंचाइजी के सभी मालिकों के नाम ट्विटर पर सार्वजनिक कर दिए। इसमें एक नाम सुनंदा पुष्कर का भी था और इसी वजह से थरूर भी विवादों में आ गए और बाद में उन्हें मंत्री पद भी त्यागना पड़ा। उल्लेखनीय है कि सुनंदा थरूर की करीबी दोस्त हैं और इसे वह खुद स्वीकार चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें