फोटो गैलरी

Hindi Newsरिकार्ड कीमत में नीलाम हुई टीपू सुल्तान की तलवार

रिकार्ड कीमत में नीलाम हुई टीपू सुल्तान की तलवार

टीपू सुल्तान की 200 साल पुरानी एक दुर्लभ तलवार यहां अपनी अनुमानित कीमत से 10 गुनी अधिक और रिकार्ड 505250 पाउंड में नीलाम हुई है। टीपू सुल्तान की चीजों को सात श्रेणियों में बांटा गया था। इसमें उनके...

रिकार्ड कीमत में नीलाम हुई टीपू सुल्तान की तलवार
एजेंसीThu, 15 Apr 2010 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

टीपू सुल्तान की 200 साल पुरानी एक दुर्लभ तलवार यहां अपनी अनुमानित कीमत से 10 गुनी अधिक और रिकार्ड 505250 पाउंड में नीलाम हुई है।

टीपू सुल्तान की चीजों को सात श्रेणियों में बांटा गया था। इसमें उनके हथियार और अन्य दुर्लभ वस्तुएं शामिल हैं, जिसे अंग्रेजों ने मई 1799 में उनके मैसूर स्थित श्रीरंगपट्टनम महल में धावा बोलकर जब्त कर लिया था। शुरूआती खबरों में बताया गया था कि इस तलवार को केवल भारतीय उद्योगपति विजय माल्या ने 2003 में खरीदा था।

इस बीच, यूबी समूह के मालिक विजय माल्या ने कहा है कि उन्होंने अपनी तलवार नहीं बेची है। माल्या की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, टीपू की असली और निजी तलवार मेरे पास है और इसे कभी नहीं बेचूंगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें