फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत और आस्ट्रेलिया में बड़े शैक्षिक समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत और आस्ट्रेलिया में बड़े शैक्षिक समझौतों पर हस्ताक्षर

भारतीय छात्रों पर आस्ट्रेलिया में हुए सिलसिलेवार हमलों के बाद गुरुवार को भारत और आस्ट्रेलिया ने अपने संबंधों को एक नया आयाम देते हुए एक व्यापक शिक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। मानव संसाधन विकास...

भारत और आस्ट्रेलिया में बड़े शैक्षिक समझौतों पर हस्ताक्षर
एजेंसीThu, 08 Apr 2010 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय छात्रों पर आस्ट्रेलिया में हुए सिलसिलेवार हमलों के बाद गुरुवार को भारत और आस्ट्रेलिया ने अपने संबंधों को एक नया आयाम देते हुए एक व्यापक शिक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए।

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने यहां पिछले छह महीनों के दौरान आस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री जूलिया गिलर्ड से दूसरी बार मुलाकात की और इस समझौते पर हस्ताक्षर किये।

इस समझौते के तहत दोनों देश एक संयुक्त शिक्षा परिषद की स्थापना करने और शिक्षा के क्षेत्र में आदान प्रदान बढ़ाने की बात पर राजी हुए।

सिब्बल ने विक्टोरिया प्रांत के प्रीमियर जॉन ब्रुम्बी से हमलों से जुड़े आंकड़ों को साझा करने कहा और छात्रों के ठहरने तथा उनके लिये परिवहन रियायत जैसे मुद्दों को भी उठाया।

उन्होंने कहा कि हमने विक्टोरियाई सरकार से भारतीयों पर हुए हमलों के बारे में चलाये जा रहे अभियोग पर आंकड़े साझा करने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें