फोटो गैलरी

Hindi Newsनैनो सेटेलाइट दिलाएगी अंतरिक्ष के कचरे से छुटकारा

नैनो सेटेलाइट दिलाएगी अंतरिक्ष के कचरे से छुटकारा

पृथ्वी की निचली कक्षा में चक्कर लगा रहे कचरे से अब एक तीन किलोग्राम की छोटी सेटेलाइट 'नैनोसेटेलाइट' छुटकारा दिलाएगी। माना जाता है कि पिछले 50 वर्षो से छोड़े गए अंतरिक्ष यानों के परिणामस्वरूप अब तक...

नैनो सेटेलाइट दिलाएगी अंतरिक्ष के कचरे से छुटकारा
एजेंसीTue, 30 Mar 2010 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

पृथ्वी की निचली कक्षा में चक्कर लगा रहे कचरे से अब एक तीन किलोग्राम की छोटी सेटेलाइट 'नैनोसेटेलाइट' छुटकारा दिलाएगी।

माना जाता है कि पिछले 50 वर्षो से छोड़े गए अंतरिक्ष यानों के परिणामस्वरूप अब तक करीब 5,500 टन कचरा अंतरिक्ष में जमा हो चुका है।  इस कचरे से किसी भी अंतरिक्ष यान की टक्कर हो सकती है। इससे काफी महंगी प्रौद्योगिकी के नष्ट होने और पृथ्वी पर भारी मात्रा में मलबा गिरने का खतरा है।

एक अनुमान के अनुसार अंतरिक्ष में कचरा प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। यह सेटेलाइट टीवी और अन्य संचार संकेतों में भी बाधा डाल सकता है।  इस कचरे को एकत्र करने के लिए नैनोसेटेलाइट में पांच गुणा पांच मीटर लंबे पंख लगाए जाएंगे। इसका पहला प्रायोगिक मिशन वर्ष 2011 के अंत में लांच किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें