फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रतिबंध हटा, तो क्यूबा करेगा दस लाख अमेरिकियों की मेजबानी

प्रतिबंध हटा, तो क्यूबा करेगा दस लाख अमेरिकियों की मेजबानी

क्यूबा का कहना है कि अगर अमेरिका उस पर लगाया गया यात्रा प्रतिबंध हटा लेता है तो वह पहले साल ही दस लाख अमेरिकी पर्यटकों की मेजबानी कर सकता है। साम्यवादी द्वीप के पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो ने कहा हम...

प्रतिबंध हटा, तो क्यूबा करेगा दस लाख अमेरिकियों की मेजबानी
एजेंसीFri, 26 Mar 2010 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

क्यूबा का कहना है कि अगर अमेरिका उस पर लगाया गया यात्रा प्रतिबंध हटा लेता है तो वह पहले साल ही दस लाख अमेरिकी पर्यटकों की मेजबानी कर सकता है।

साम्यवादी द्वीप के पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो ने कहा हम गारंटी दे सकते हैं कि सुविधाओं में सुधार और स्तरीय अभियानों के लिए जो भी आवश्यक होगा, हम करेंगे। मरेरो क्यूबा के पर्यटन अधिकारियों और अमेरिकी टूर ऑपरेटरों की मैक्सिको के कानकुन में दो दिवसीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मरेरो के अनुसार, क्यूबा में पिछले साल करीब 20.5 लाख पर्यटक आए। इनमें से अधिकतर कनाडा, यूरोप और एशिया के पर्यटक थे। यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका में क्यूबा पर लगाया गया यात्रा प्रतिबंध हटाने को लेकर तेज बहस चल रही है। बैठक प्रतिबंध हटने की स्थिति में संभावनाओं पर विचार के लिए बुलाई गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें