फोटो गैलरी

Hindi Newsइंतज़ार ख़त्म! आज से मिलेगा 128GB मेमरी वाला OnePlus 3T

इंतज़ार ख़त्म! आज से मिलेगा 128GB मेमरी वाला OnePlus 3T

आज से मिलेगा 6GB RAM वाला OnePlus 3T OnePlus अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T आज भारत में लॉन्च कर देगी। ये OnePlus के पुराने सभी फ़ोनों से दमदार होगा। वन प्लस के मुताबिक इस साल के आखिर

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 08:55 AM

आज से मिलेगा 6GB RAM वाला OnePlus 3T

OnePlus अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3T आज भारत में लॉन्च कर देगी। ये OnePlus के पुराने सभी फ़ोनों से दमदार होगा। वन प्लस के मुताबिक इस साल के आखिर तक वन प्लस 3 और 3T दोनों के लिए ऑक्सीजन ऑपेरिटंग सिस्टम पर आधारित एंड्रॉयड नूगा 7.0 अपडेट जारी कर दिया जाएगा। 

जानिए क्या नया है इस स्मार्टफोन में कंपनी ने जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने पहले ही बताया था कि कंपनी इस बार हैंडसेट की इंटरनल मेमोरी को अपग्रेड करने जा रही है। यानी OnePlus 3T 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आ रहा है। OnePlus के पिछले सभी मॉडल्स में सबसे ज्यादा 64GB इंटरनल मेमोरी ही थी। 

स्पेसिफिकेशन:
OnePlus 3T कई हाईटेक फीचर्स से लैस होगा। इनमें 6GB LPDDR4 रैम भी शामिल है। हालांकि, कंपनी ने पिछले वेरिएंट OnePlus 3 में भी इतनी ही रैम थी। यानी कंपनी ने रैम बढ़ाने का काम नहीं किया है। वैसे, भारतीय मार्केट में अब तक 6GB रैम से ज्यादा वाले स्मार्टफोन नहीं आ रहे हैं।

अगली स्लाइड में पढ़िए कैसा है कैमरा और प्रोसेसर...

इंतज़ार ख़त्म! आज से मिलेगा 128GB मेमरी वाला OnePlus 3T1 / 3

इंतज़ार ख़त्म! आज से मिलेगा 128GB मेमरी वाला OnePlus 3T

स्पेसिफिकेशन:

OnePlus 3T कई हाईटेक फीचर्स से लैस होगा। इनमें 6GB LPDDR4 रैम भी शामिल है। हालांकि, कंपनी ने पिछले वेरिएंट OnePlus 3 में भी इतनी ही रैम थी। यानी कंपनी ने रैम बढ़ाने का काम नहीं किया है। वैसे, भारतीय मार्केट में अब तक 6GB रैम से ज्यादा वाले स्मार्टफोन नहीं आ रहे हैं।

प्रोसेसर:
अगर स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो वन प्लस 3T में क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है जो पिछले मॉडल की तुलना में तेज है। वहीं, पिछला मॉडल केवल 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध था, नवीनतम फोन 64 और 128 जीबी दो मॉडल के साथ आता है।

कैमरा
इस नए फोन में सेल्फी यानी फ्रंट कैमरा को भी पिछले की तुलना में दोगुना करते हुए 16 मेगापिक्सल कर दिया गया है। इतना ही नहीं वन प्लस 3 की 3000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी की तुलना में 3T की बैटरी 3400 एमएएच की है। जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

अगली स्लाइड में जानिए कितनी हो सकती है कीमत...

इंतज़ार ख़त्म! आज से मिलेगा 128GB मेमरी वाला OnePlus 3T2 / 3

इंतज़ार ख़त्म! आज से मिलेगा 128GB मेमरी वाला OnePlus 3T

कीमत:

वन प्लस 3T के 64 जीबी मॉडल की कीम 399 पाउंड (करीब 33,700 रुपये), 439 यूरो (करीब 31,200) और 439 अमेरिकी डॉलर (करीब  29,800 रुपये) जबकि 128 जीबी के मॉडल की कीमत 439 पाउंड (करीब 37,100 रुपये), 479 यूरो (करीब 34,800 रुपये) और 479 डॉलर (करीब 32,500 रुपये) रखी गई है। भारत में इसकी कीमत 30,000 के आस-पास हो सकती है।

OnePlus चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी है। जिसकी स्थापना 2013 में हुई थी। इसका फाउंडर पेटे लाऊ और कार्ल पेई हैं। ये दोनों इससे पहले Oppo के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। ये कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन बनाने का काम कर रही है। OnePlus 3 भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का 5वां मॉडल होगा। इससे पहले OnePlus One, OnePlus 2, OnePlus X, OnePlus 3 लॉन्च हुए हैं।

भोपाल गैस त्रासदी के 32 साल: 3787 मौतें, हज़ारों बीमार और 10 गुना कैंसर

रिलायंस Jio सिम की होगी फ्री होम डिलीवरी, पढ़ें 10 खास बातें

हैकर्स की नज़र है आपकी ऑनलाइन पेमेंट पर, इन 7 ट्रिक्स से रहें सुरक्षित

इंतज़ार ख़त्म! आज से मिलेगा 128GB मेमरी वाला OnePlus 3T3 / 3

इंतज़ार ख़त्म! आज से मिलेगा 128GB मेमरी वाला OnePlus 3T