फोटो गैलरी

Hindi Newsसेक्स स्कैंडल में फंसे कनार्टक के मंत्री ने इस्तीफा दिया, जांच के आदेश जारी

सेक्स स्कैंडल में फंसे कनार्टक के मंत्री ने इस्तीफा दिया, जांच के आदेश जारी

कनार्टक के आबकारी मंत्री एच वाई मेती ने 'सेक्स स्कैंडल' में शामिल होने के आरोप के परिप्रेक्ष्य में आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मेती ने मुख्यमंत्री सिद्दारामैया को उनके सरकारी आवास...

सेक्स स्कैंडल में फंसे कनार्टक के मंत्री ने इस्तीफा दिया, जांच के आदेश जारी
एजेंसीWed, 14 Dec 2016 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कनार्टक के आबकारी मंत्री एच वाई मेती ने 'सेक्स स्कैंडल' में शामिल होने के आरोप के परिप्रेक्ष्य में आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मेती ने मुख्यमंत्री सिद्दारामैया को उनके सरकारी आवास 'कृष्णा' जाकर अपना इस्तीफा सौंपा। सिद्दारामैया ने आबकारी मंत्री का इस्तीफा मिलने के बाद एक ट्वीट में कहा कि ती का इस्तीफा उन्हें मिल गया है तथा इसे राज्यपाल वाजूभाई वाला के पास मंजूरी के लिये भेज दिया है। उन्होंने ट्वीट किया,'मैंने आबकारी मंत्री का इस्तीफा स्वीकार करते हुए इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिये भेज दिया है। इसके साथ ही मैंने मामले की जांच के लिये निदेर्श भी जारी कर दिया है।'

स्थानीय चैनलों पर सेक्स स्कैंडल से जुड़ी सीडी जारी होने के बाद मेती पिछले तीन दिन से इस मामले में अपनी संलिप्तता से इन्कार कर रहे थे। उन्होंने कल मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर से भी मुलाकात की और  यही रुख जताया, लेकिन आज मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मेती ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दिया है तथा इस मामले की जांच के लिये मुख्यमंत्री से निदेर्श दिये जाने की अपील की है। उन्होंने कहा,' मैं इस तरह के किसी मामले में संलिप्त नहीं हूं और मुझ पर लगा आरोप सत्य से परे है तथा मामले की  जांच के बाद सत्यता सामने आ जायेगी।'

जनता दल (सेक्यूलर) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि इस तरह के मामलों में सरकार के मंत्री का शामिल होना सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार के लिये शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा नहीं है, बल्कि एक माह पुरानी कहानी है तथा मुख्यमंत्री भी इससे भिज्ञ हैं और इतना ही नहीं बल्कि गृह मंत्री जी परमेश्वर तथा उनके सलाहकार केम्पैया ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन सच्चाई आज सामने आ ही गयी।

इस बीच, एक आरटीआई कार्यकतार् राजशेखर ने आज दिल्ली में मीडिया को बताया कि वह पिछले एक महीने से मेती के सेक्स स्कैंडल में फंसे होने की बात कह रहे हैं और इस मामले में धमकी मिलने के बाद एक शिकायत भी दर्ज करायी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी मंत्री सरकारी कायार्लय में यौन गतिविधियों में लिप्त थे और इस मामले को सार्वजनिक किये जाने के खिलाफ महिला को धमकी भी दी।

राजशेखर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है तथा उन्हें (श्रीमती गांधी) कनार्टक में सिद्दारमैया सरकार के कार्यकलापों के बारे में अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा,'मुझे बहुत बार धमकियां मिली हैं, लेकिन मैं भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकना चाहता हूं और इसी दिशा में काम करने के लिये दृढ़ हूं।मैं आगे बढ़ रहा हूं।  राज्य सरकार की आंखें खोलने के लिये यह एक छोटा कदम है।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें