फोटो गैलरी

Hindi Newsडबल डेकर समेत कई गाड़ियां रद, कई लेट

डबल डेकर समेत कई गाड़ियां रद, कई लेट

कोहरा के चलते रविवार को डबल डेकर समेत कई गाड़ियां अप-डाउन की कैंसिल रहीं। काफी गाड़ी दो से 14 घंटे तक लेट बताई जा रही है। इस वजह से हजारों यात्रियों के सामने दिक्कत रही। गाड़ियां रद और लेट होने से करीब...

डबल डेकर समेत कई गाड़ियां रद, कई लेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Dec 2016 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

कोहरा के चलते रविवार को डबल डेकर समेत कई गाड़ियां अप-डाउन की कैंसिल रहीं। काफी गाड़ी दो से 14 घंटे तक लेट बताई जा रही है। इस वजह से हजारों यात्रियों के सामने दिक्कत रही। गाड़ियां रद और लेट होने से करीब 14 हजार के टिकट कैंसिल कराए गए। अधिकारियों का कहना है कि एक ओर बनारस में ट्रैक पर कुछ काम चल रहा है। इस वजह से गाड़ियां कैंसिल हैं। वहीं बरेली-रोजा, बरेली-बनारस जंक्शन पर तीन नंबर लाइन के निर्माण के चलते रद की गई। जंक्शन स्टेशन मास्टर का कहना है कि गाड़ियों का रुटीन बिगड़ गया है। वीआईपी ट्रेन डबल डेकर कई दिनों से प्रभावित चल रही हैं।

--

पश्चिमी को जाने वाली रद गाड़ियां-व लेट

12583-डबल डेकर-रद

15909-अवध आसाम-रद

12331-हिमगिरि-14:50 घंटे

14673-शहीद-12:30 घंटे

14003-फरक्का-4:20 घंटे

12369-कुंभ-6:30 घंटे

--

पूरब को जाने वाली रद गाड़ियां व लेट

12588-अमरनाथ-रद

15910-अवधआसाम-रद

14236-बरेली-बनारस-रद

15212-जननायक-8:00 घंटे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें