ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRबड़ा सवाल: आरुषि और हेमराज को आखिर किसने मारा ?

बड़ा सवाल: आरुषि और हेमराज को आखिर किसने मारा ?

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि और हेमराज की हत्या के मामले में मां-बाप डाक्टर राजेश तलवार और डाक्टर नुपुर तलवार को बरी कर दिया है। नौ साल बाद फिर से लोगों के जेहन में बड़ा सवाल उठ गया है कि आखिर आरुषि और...

बड़ा सवाल: आरुषि और हेमराज को आखिर किसने मारा ?
नोएडा, लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 12 Oct 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि और हेमराज की हत्या के मामले में मां-बाप डाक्टर राजेश तलवार और डाक्टर नुपुर तलवार को बरी कर दिया है। नौ साल बाद फिर से लोगों के जेहन में बड़ा सवाल उठ गया है कि आखिर आरुषि और हेमराज को किसने मारा?  26 नवंबर 2013 को सीबीआई कोर्ट ने दोनों को अपनी बेटी और नौकर की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।  

सीबीआई ने जांच के बाद उठाए थे यह सवाल-
1. जांच में पाया गया था कि घर अंदर से बंद था। 
2. आरुषि और नौकर हेमराज के अलावा घर में सिर्फ उसके राजेश और नुपुर थे।
3.  आरूषि की हत्या की जानकारी मिलते ही जब जांच के लिए पुलिस पहुंची तो डा दंपति ने पुलिस को जांच में मदद नहीँ की। 
4. पुलिस की जांच के पहले दिन तलवार दंपति ने छत पर जाने के लिए वहां की चाभी नहीं दी। 
5. हेमराज की हत्या के बाद लाश को छत पर ले जाकर छुपाया गया, सीढि़यों पर भी खून के धब्बे मिले थे। 
6. आरुषि के माता-पिता जब उसकी अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे थे तो इसकी जानकारी भी किसी को नहीं दी गई। 

Timeline: आरुषि मर्डर केस: जानिए हत्या के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ

आरुषि हेमराज हत्याकांडःतलवार दंपति ने आरुषि को नहीं मारा, हुए बरी

आरुषि-हेमराज मर्डर: सबूतों के अभाव में HC ने तलवार दंपति को किया बरी

INDvsAUS: पहले टी-20 मैच के दौरान चोरों ने उड़ाया हर्ष भोगले का मोबाइल

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें