ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRहिंडन एयरबेस घुसपैठः संदिग्ध बोला,- मैं वहां बैठना चाहता था, फिर नहीं होगा ऐसा 

हिंडन एयरबेस घुसपैठः संदिग्ध बोला,- मैं वहां बैठना चाहता था, फिर नहीं होगा ऐसा 

दिल्ली से सटे गाजिबाद में स्थित हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मंगलवार की रात को यहां एक संदिग्ध एयरबेस कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी, जिससे वो...

हिंडन एयरबेस घुसपैठः संदिग्ध बोला,- मैं वहां बैठना चाहता था, फिर नहीं होगा ऐसा 
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Nov 2017 10:25 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से सटे गाजिबाद में स्थित हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मंगलवार की रात को यहां एक संदिग्ध एयरबेस कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गया। पूछताछ के दौरान इसने अपना नाम सुजित कुमार बताया है। उसने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है।

जांच के दौरान पुलिस ने जब सुजित से पूछताछ की तो उसने  अंदर घुसने का कारण बताया।

 

 उसने बताया कि मेरे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं था और बस वहां बैठना चाहता था, फिर से ऐसा नहीं होगा।

हिंडन में संदिग्ध: 2 दिन पहले ही जारी हुआ था आतंकी हमले का अलर्ट

गाजियाबाद पुलिस का बयान
एसएसपी हरिनारायण सिंह ने बताया कि रात 11 बजे के करीब एक युवक एयरबेस के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस रहा था। जहां जवानों को बिना अनुमति घुसने वालों को गोली मारने का आदेश होता है। जवानों के मना करने पर भी नहीं माना। इसके बाद जवानों ने उसके पैर में गोली मार दी। 
पुलिस ने बताया मानसिक तौर पर विक्षिप्त युवक का नाम सुजीत बताया जा रहा है और उसके पिता का नाम मंगल प्रसाद है। वह मूलरूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है और आनंद विहार में मजदूरी कर रहा था।

गाजियाबाद:हिंडन एयरबेस में घुस रहे संदिग्ध युवक को जवानों ने मारी गोली


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें