ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडापेट्रोल बम से सब रजिस्ट्रार कार्यालय उड़ाने की कोशिश

पेट्रोल बम से सब रजिस्ट्रार कार्यालय उड़ाने की कोशिश

ग्रेटर नोएडा के सब रजिस्ट्रार कार्यालय को शुक्रवार की देर रात पेट्रोल बम से उड़ाने का प्रयास किया गया। बम से करीब डेढ़ लाख रुपये के स्टांप और कुछ जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। इस मामले में अज्ञात के...

पेट्रोल बम से सब रजिस्ट्रार कार्यालय उड़ाने की कोशिश
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSat, 26 Aug 2017 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा के सब रजिस्ट्रार कार्यालय को शुक्रवार की देर रात पेट्रोल बम से उड़ाने का प्रयास किया गया। बम से करीब डेढ़ लाख रुपये के स्टांप और कुछ जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस राम रहीम के समर्थकों की करतूत मान कर जांच कर रही है। शहर के सेक्टर गामा दो में प्राधिकरण कार्यालय के समीप सब रजिस्ट्रार कार्यालय है। शुक्रवार की रात एक शख्स हाथ में पेट्रोल बम लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा था। अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी में शख्स वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया है। उसने एक मकान की बाउंड्री पर चढ़कर रजिस्ट्रार कार्यालय में पेट्रोल बम फेंका था। सीसीटीवी में आचानक तेज रोशनी नजर आ रही है। शख्स घटना को अंजाम देकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। आग से एक अधिवक्ता संजीव शर्मा के चेंबर में रखे करीब डेढ़ लाख के स्टांप जल गए। वहीं, सतेंद्र नागर के कुछ जरूरी कागजात समेत फर्नीचर जल गया। अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने दमकल विभाग को फोन करके घटना की सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एडवोकेट संजीव शर्मा ने कासना कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दंगा फैलाने की साजिश का शकइस मामले में अधिवक्ताओं ने शनिवार को पुलिस के साथ बैठक की। एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप भाटी ने बताया कि आशंका है, राम रहीम के किसी समर्थक ने दंगा फैलाने की मंशा से घटना को अंजाम दिया लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही। सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाईअधिवक्ताओं ने एसडीएम फाइनेंस से मिलकर एक सुरक्षा गार्ड तैनात कराने की मांग की है। पुलिस भी राम रहीम के समर्थक की करतूत मानकर चल रही है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें