ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासतर्क न होने से लग रही कंपनी में आग

सतर्क न होने से लग रही कंपनी में आग

सेक्टर-3 में सोमवार को आयोजित एक सेमिनार में अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि कंपनियों की लापरवाही से आग लग रही है, जिसकी वजह से कर्मचारियों की जान चली जाती है। गर्मी में ज्यादा तापमान होने और कंपनी...

सतर्क न होने से लग रही कंपनी में आग
Center,DelhiMon, 22 May 2017 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-3 में सोमवार को आयोजित एक सेमिनार में अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि कंपनियों की लापरवाही से आग लग रही है, जिसकी वजह से कर्मचारियों की जान चली जाती है। गर्मी में ज्यादा तापमान होने और कंपनी संचालकों की जरा सी लापरवाही के कारण आग लग जाती है। सेमिनार ई-छह, सेक्टर-तीन स्थित इस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड सिस्टम एंड रूरल डेवलपमेंट संस्थान के संचालक डॉ. केडी गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर अग्निशमन कार्यालय सेक्टर-दो के एफएसओ कुलदीप कुमार सहित अन्य एफएसओ व अधिकारी मौजूद रहे। एफएसओ कुलदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-11 की कंपनी में आग लगने से हुई छह लोगों की मौत भी लापरवाही का नतीजा था। इसके बाद भी कंपनियों की जांच में बड़ी लापरवाहियां मिल रही हैं। सबसे ज्यादा लापरवाही सामान रखकर आपातकालीन मार्ग को बंद करने की मिल रही है। फैक्टरी में लोग सीढ़ियों और आपातकालीन द्वार को सामान से बंद कर दे रहे हैं। ऐसे में आग लगने पर भागने के लिए जगह ही नहीं रहेगी। सेमिनार में समस्याओं के साथ उनके उपाय और सावधानियों पर भी चर्चा की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें