ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाडीएससी रोड पर 24 घंटे में स्पीड ब्रेकर दुरुस्त

डीएससी रोड पर 24 घंटे में स्पीड ब्रेकर दुरुस्त

दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड पर सीआरपीएफ कैंप के सामने दुर्घटना का कारण बन रहे स्पीड ब्रेकर को प्राधिकरण ने दुरुस्त कर दिया है। ‘हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में जानलेवा बने ब्रेकर की खबर प्रकाशित की...

डीएससी रोड पर 24 घंटे में स्पीड ब्रेकर दुरुस्त
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 21 Jul 2017 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड पर सीआरपीएफ कैंप के सामने दुर्घटना का कारण बन रहे स्पीड ब्रेकर को प्राधिकरण ने दुरुस्त कर दिया है। ‘हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में जानलेवा बने ब्रेकर की खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद प्राधिकरण हरकत में आया और ब्रेकर को सही कराया है। सीआरपीएफ कैंप और सुथ्याना गांव के बीच में प्राधिकरण का री-क्रेशनल ग्रीन सेक्टर है। वहां के आवंटियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्राधिकरण ने डीएससी रोड पर यामाहा कट से कच्ची सड़क के बीच में यह कट बनाया है, ताकि सेक्टर में जाने वाले लोगों को गलत दिशा में नहीं चलना पड़े। इस कट के पास दोनों रास्तों पर प्राधिकरण ने स्पीड ब्रेकर बनाया था। जो मानकों के अनुसार नहीं था। अचानक खतरनाक स्पीड ब्रेकर से वाहन चालक तेज ब्रेक लगा देते थे, जिससे प्रतिदिन हादसे हो रहे थे। गुरुवार की सुबह भी ब्रेकर के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए थे। ‘हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद प्राधिकरण हरकत में आ गया और दोनों स्पीड ब्रेकर को दुरुस्त कर दिया है। ब्रेकर को मानकों के अनुसार बनाया गया है। चालकों को अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत नहीं होगी। ब्रेकर को सही करने के साथ ही उस पर सफेद रंग से जेब्रा क्रासिंग भी खींची गई है, ताकि रात के समय वाहन चालकों को दूर से ब्रेकर दिख जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें