ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडा12 दिन चले ट्रेड फेयर में छह लाख लोगों ने शिरकत की

12 दिन चले ट्रेड फेयर में छह लाख लोगों ने शिरकत की

इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहा ट्रेड फेयर मंगलवार को समाप्त हो गया। इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के 200वे संस्करण का आयोजन पहली बार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में किया गया है। 12 दिन चले फेयर में छह...

12 दिन चले ट्रेड फेयर में छह लाख लोगों ने शिरकत की
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 16 Aug 2017 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहा ट्रेड फेयर मंगलवार को समाप्त हो गया। इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के 200वे संस्करण का आयोजन पहली बार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में किया गया है। 12 दिन चले फेयर में छह लाख से अधिक लोग पहुंचे। ट्रेड फेयर में स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों ने दोबारा ट्रेड फेयर में यहां आने की इच्छा जाहिर की है। यहां 17 देशों के स्टॉल लगाए गए थे। आईइएमएल के चेयरमैन राकेश कुमार ने बताया कि ट्रेड फेयर का आयोजन उत्तर भारत में पहली बार किया गया। लोगों को ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा भविष्य में एक साल के अंदर ही दोबारा मेले का आयोजन किया जाएगा। ट्रेड फेयर में फुटकर खरीददारी होने से खरीददारों की भीड़ नजर आई। लघु और कुटीर उद्योगों ने बाजी मारी लघु और कुटीर उद्योगों से जुड़े व्यापारियों ने खूब दुकानदारी की है। महिलाओं द्वारा बनाई गई दालमोठ, पापड़ और आचार की लोगों ने खरीदारी की। वही लकड़ी से बने सामान, कपड़ों से बने सजावटी सामान और लघु उद्योगों में तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री अधिक हुई। विदेशी स्टॉलों पर लगी रही भीड़ ट्रेड फेयर के 12 दिनों में विदेशी स्टॉलों पर महिलाओं और युवतियों की भीड़ देखने को मिली। अमूमन लोग विदेशी सामान मंहगा होने से नहीं खरीदते हैं, लेकिन इस मेले में महिलाओं और युवतियों ने तुर्की से आई लाइट लैम्प, मलेशिया के फूलगुस्ते, थाइलैंड के सजावटी उत्पाद, अफगानिस्तान की मेवा, पकिस्तान के मार्बल से बने सजावटी सामानों की खूब खरीददारी की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें