ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडानए साल में सफार्बाद गांव में मिनी इंडोर स्टेडियम शुरू होगा

नए साल में सफार्बाद गांव में मिनी इंडोर स्टेडियम शुरू होगा

सफार्बाद गांव में बन रहा मिनी इंडोर स्टेडियम अगले साल के फरवरी-मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। स्टेडियम का सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब विद्युत निगम द्वारा एसी लगाने का काम किया जा रहा...

नए साल में सफार्बाद गांव में मिनी इंडोर स्टेडियम शुरू होगा
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 24 Sep 2017 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सफार्बाद गांव में बन रहा मिनी इंडोर स्टेडियम अगले साल के फरवरी-मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। स्टेडियम का सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब विद्युत निगम द्वारा एसी लगाने का काम किया जा रहा है। सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम के बाद किसी भी सेक्टर या गांव के अंदर सफार्बाद में बन रहा यह पहला स्टेडियम है। इसमें अखाड़ा, जिम, बैडमिंटन कोर्ट, टेबिल टेनिस, बॉलीवाल, बॉस्केटबाल सहित कई तरह के खेलने का लोगों को मौका मिलेगा। अभी लोगों को इन सब खेल के लिए नोएडा स्टेडियम जाना पड़ता है जो कि काफी दूर पड़ता है। गांवों में रहने वाले बच्चों को भी स्टेडियम से जुड़ी सुविधाओं का फायदा मिल सके, इसके लिए सफार्बाद गांव में स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया था। यहां स्टेडियम बनाने की मंजूरी सपा शासनकाल में मिली थी। इसकी वजह यह भी थी कि यहां सपा का काफी वोट बैंक भी है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एसी का काम पूरा होने के बाद फॉल्स सीलिंग एवं फ्लोर में वुडेन फ्लोरिंग तथा फर्नीचर का काम होना बाकी है। इसके लिए जल्द ई-टेंडर जारी किए जाएंगे। स्टेडियम में 2 हजार से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसके अलावा लोगों के रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी है। ----------- ढाई साल से ज्यादा देरी से चल रहा है निर्माण कार्य इस स्टेडियम का निर्माण कार्य फरवरी 2014 में शुरू हुआ था। अनुबंध के तहत यह स्टेडियम डेढ़ साल के अंदर 5 अगस्त 2015 तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। तय समय में स्टेडियम नहीं बनने पर इसके काम पूरा करने की तारीख बढ़ाकर 23 मई 2016 की गई है। अब सितंबर 2017 चल रहा है। इसको शुरू होने में चार से पांच महीने और लगेंगे। ---------- पहलवानों के नाम से जाना जाता है सफार्बाद गांव सफार्बाद गांव की पहचान पहलवानों से है। यहां अखाड़े चलते हैं। कई पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर पदक भी जीत चुके हैं। गांव के सुबोध पहलवान अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रह चुके हैं। इसके अलावा मलखान छह बार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं। इसी कारण स्टेडियम में अखाड़ा भी बनाया जा रहा है। ये पहलवाल अब अखाड़े में युवाओं को पहलवानी के गुर सिखा रहे हैं। -8 हजार स्कवायर मीटर में बन रहा है मिनी स्टेडियम -43 करोड़ की लागत आएगी स्टेडियम को बनाने में विक्रम शर्मा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें