ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाभूमाफिया ने सरकारी जमीन बेची , छह के खिलाफ केस

भूमाफिया ने सरकारी जमीन बेची , छह के खिलाफ केस

जेवर तहसील के भुन्नातगा गांव में ग्राम समाज की सरकारी जमीन को भूमाफिया द्वारा धोखाधड़ी से बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी। प्रशासन ने जांच करवाई तो आरोप सही पाए गए।...

भूमाफिया ने सरकारी जमीन बेची , छह के खिलाफ केस
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSat, 23 Sep 2017 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

जेवर तहसील के भुन्नातगा गांव में ग्राम समाज की सरकारी जमीन को भूमाफिया द्वारा धोखाधड़ी से बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी। प्रशासन ने जांच करवाई तो आरोप सही पाए गए। इस मामले में लेखपाल ने रबूपुरा कोतवाली में एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। दरअसल भुन्नातगा गांव स्थित खसरा संख्या 404 में करीब ढाई बीघा जमीन राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज की भूमि में दर्ज है। आरोप है कि उक्त जमीन को वर्ष 2012 में माफिया ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके एक महिला के साथ मिलकर किसी अन्य को बेच दिया। इस मामले की शिकायत किसी ने प्रशासन से की। डीएम ने लेखपाल को मामले की जांच के आदेश दिए। प्रकरण की जांच में मामला सही निकला। इस मामले में जेवर तहसील के लेखपाल मुकेश शर्मा ने रबूपुरा कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर भुन्नातंगा गांव की बीना पत्नी सतीश चंद, जुगेंद्र सिंह व धनेश कसाना निवासी डूंगरपुर रीलखा, अनुराग निवासी मिर्जापुर रोड दनकौर, राजीव मालिक निवासी पारसौल दनकौर, अजय सोलंकी निवासी कपना बुलंदशहर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी अभी फरार हैं। इस मामले में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रशासन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें