ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासेक्टरों में गंदगी से चेयरमैन नाराज

सेक्टरों में गंदगी से चेयरमैन नाराज

नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं सीईओ आलोक टंडन ने बुधवार को आधा दर्जन सेक्टरों में सफाई व्यवस्था देखी। सेक्टरों में गंदगी देख चेयरमैन ने नाराजगी जताई। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चेयरमैन ने...

सेक्टरों में गंदगी से चेयरमैन नाराज
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 18 Oct 2017 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं सीईओ आलोक टंडन ने बुधवार को आधा दर्जन सेक्टरों में सफाई व्यवस्था देखी। सेक्टरों में गंदगी देख चेयरमैन ने नाराजगी जताई। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चेयरमैन ने संसाधन व अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।बुधवार सुबह करीब पौने दस बजे चेयरमैन एसीईओ राकेश कुमार मिश्रा और परियोजना अभियंता आर एस यादव के साथ सेक्टरों में सफाई व्यवस्था देखने निकले। चेयरमैन सबसे पहले सेक्टर-20 पहुंचे। यहां पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुझ सुझाव दिए जिस पर चेयरमैन ने जल्द काम करने का आश्वासन दिया। इसके बाद चेयरमैन सेक्टरर-52 के कुछ स्थान पहुंचे। यहां पर स्थित मानस चिकित्सालय के पास नोएडा प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया। यहां अवैध कब्जा था। इस मामले में उच्च न्यायालय ने स्टे दे रखा है। यहां पर संबंधित लोगों को कार्यालय आकर बात करने को कहा। प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन सेक्टर-51 के कुछ स्थानों को देखा।सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र बनाने की तैयारीचेयरमैन ने सेक्टर-123 और 151 का भी दौरा किया। इनमें से एक स्थान पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र बनाया जाएगा। सेक्टर-123 में प्राधिकरण जमीन का अधिग्रहण भी कर चुका है जबकि 151 में अभी प्रक्रिया चल रही है। दिवाली पर भी शहर में गंदगी साफ-सफाई का त्योहार दिवाली के समय भी शहर में गंदगी फैली हुई है। जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है। एनजीटी के आदेश के बाद प्राधिकरण सेक्टर-138ए स्थित खाली मैदान में कूड़ा डालना बंद कर दिया है। अब दूसरे स्थानों पर कूड़ा डाल रहा है। सेक्टरों से कूड़ा उठाने में भी प्राधिकरण लापरवाही बरत रहा है। लखनऊ तक पहुंची गंदगी की शिकायतशहर में बीते एक सप्ताह से गंदगी की शिकायत लखनऊ तक पहुंच गई है। वहां से मिली फटकार के बाद नोएडा प्राधिकरण अलर्ट हुआ। इसके बाद बुधवार को कुछ स्थानों से कूड़ा उठाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें