ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडागुलावली में कब्जेदारों से तीन हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई

गुलावली में कब्जेदारों से तीन हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई

नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को भी अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान जारी रखा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के पास स्थित गुलावली गांव में शुक्रवार को 3000 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई। इस जमीन की कीमत...

गुलावली में कब्जेदारों से तीन हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 11 Aug 2017 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को भी अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान जारी रखा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के पास स्थित गुलावली गांव में शुक्रवार को 3000 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई। इस जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। कार्रवाई के दौरान जिले की पुलिस का प्राधिकरण को कोई सहयोग नहीं मिला। यह जमीन नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुलावली स्थित खसरा नंबर-697 पर आयुष गोयल आदि ने कब्जा कर रखा था। इसी को शुक्रवार को ध्वस्त किया गया। अपर मुख्या कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि एसएसपी को जानकारी देने के बाद भी अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान संबंधित कोतवाली की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे पहले गुरुवार को गढ़ी-चौखंडी गांव में भी कार्रवाई के दौरान फेज तीन कोतवाली पुलिस के नहीं पहुंचने से प्राधिरकण के जेई व अन्य कर्मचारियों की पिटाई हो गई थी। ------------ भूमाफियाओं के चुंगल में न फंसे लोग अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत कॉलोनियों के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चुंगल में लोग न फंसें। उन्होंने भूमाफियाओं को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। कहा कि अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा और मामला भी दर्ज कराया जाएगा। गिराया जाएगा शॉपिंग कांप्लेक्स अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि गढ़ी-चौखंडी स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिराया जाएगा। इसे अभी सिर्फ सील किया गया है। कोई निर्माण दोबारा से न हो, इसलिए वहां पुलिस तैनात की हुई है। तबादले हो चुके पुलिसकर्मियों का अब भी नाम शुक्रवार को कार्रवाई के बारे में नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्राधिकरण के पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया का भी नाम है, जबकि करीब दो सप्ताह पहले इनका तबादला मथुरा हो चुका है। उसी दौरान दहिया से चार्ज भी छोड़ दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें