ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाबारिश से 12 मुख्य सड़कें जाम

बारिश से 12 मुख्य सड़कें जाम

शहर में शुक्रवार सुबह से लेकर रात तक हुई बारिश के कारण 12 से अधिक मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण जाम लग गया। यातायात सिग्नल खराब होने के कारण वाहन चालकों को तीन से चार किलोमीटर लंबे जाम में फंसना...

बारिश से 12 मुख्य सड़कें जाम
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 22 Sep 2017 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में शुक्रवार सुबह से लेकर रात तक हुई बारिश के कारण 12 से अधिक मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण जाम लग गया। यातायात सिग्नल खराब होने के कारण वाहन चालकों को तीन से चार किलोमीटर लंबे जाम में फंसना पड़ा। वाहन चालकों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे, फिल्म सिटी मार्ग और डीएनडी रास्ते पर सबसे अधिक दिक्कत उठानी पड़ी। नोएडा में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे से बारिश होनी शुरू हो गई थी। यह बारिश रात तक जारी रही। इसकी वजह से सेक्टर-94 अंडरपास, महामाया फ्लाईओवर लूप, फिल्म सिटी फ्लाईओवर लूप, फिल्म सिटी रोड, डीएनडी लूप, सभी अंडरपास, सेक्टर-30 जिला अस्पताल, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय के सामने सेक्टर-6, 12, 19, 20,22, 31, 57, 58, 59, 60, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 71 के कई ब्लॉक के अलावा कई जगह सड़कों पर जलभराव हो गया। इन सेक्टरों के कुछ घरों में भी पानी भर गया। इनके अलावा सेक्टर-32 सिटी सेंटर, सलारपुर-भंगेल मार्ग, सेक्टर-37 आदि जगह भी जलभराव के कारण जाम की स्थिति बनी रही। अंडरपास व फ्लाईओवर के नीचे जाम का कारण दोपहिया वाहन चालकों को उसके नीचे खड़ा होना भी रहा। चार पहिया चालकों को निकलने की जगह नहीं मिल पाई। इसके अलावा बारिश के दौरान सेक्टर-3 रजनीगंधा चौराहा, सेक्टर-58 तिराहा, सेक्टर-53 तिराहा, सेक्टर-25ए एडोब आदि चौराहे के सिग्नल भी खराब होने से चालकों को जाम में फंसना पड़ा। 1. महामाया फ्लाईओवर के नीचे फंसे सेक्टर-44 महामाया फ्लाओवर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर उतरने वाले लूप पर जलभराव के कारण जाम लग गया। इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे भी दोपहिया वाहन चालकों के खड़े होने से अन्य वाहन चालकों को निकलने के लिए जगह नहीं मिली। इससे फ्लाईओवर के नीचे भी जाम लग गया। 2. दलित प्रेरणा स्थल कट पर जलभराव से मुसीबत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आते समय दलित प्रेरणा स्थल कट से फिल्म सिटी फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले स्थान पर भी काफी जलभराव हो गया। इससे यहां भी वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ा। 3. सेक्टर-63 में घुटनों तक पानी भरा सेक्टर-63 सी ब्लॉक में जलभराव के कारण वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां सड़कें नालों से नीची होने के कारण थोड़ी बारिश होते ही घुटनों तक पानी भर जाता है। सेक्टर-63 के बाकी ब्लॉक में जलभराव हो गया। ------------ गाड़ियां खराब होने से कतार लगी बारिश के दौरान शहर में कालिंदी कुंज, फिल्म सिटी मार्ग, सिटी सेंटर, सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहा आदि स्थानों पर कारों व ट्रक के खराब होने से जाम लग गया। कालिंदी कुंज पर नोएडा से जाते समय ट्रक खराब हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के जरिए खराब गाड़ियों को एक तरफ करवाया। ----------- अंडरपास में चार गाड़ियां टकराने से जाम सेक्टर-18 अट्टा अंडरपास में शुक्रवार सुबह 11 बजे एक साथ चार गाड़ियां टकरा गईं। इस हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन लंबा जाम लग गया। ----------- मुझे सुबह 10:30 तक नेहरू प्लेस स्थित दफ्तर पहुंचना पड़ता है। कालिंदी कुंज में जाम मिलने के कारण 11:15 बजे ऑफिस पहुंच सका। -अनिल रस्तोगी, सेक्टर-12 ---------- फिल्म सिटी लूप और डीएनडी लूप पर रोक-रोककर ट्रैफिक चलाया गया। जहां भी जाम की सूचना मिली वहां पर गरुड व अन्य पुलिसकर्मियों को भेज जाम खुलवाया गया। जाम का मुख्य कारण सड़कों पर जलभराव होना रहा। -अनिल झा, एसपी यातायात यहां शिकायत करें -फोन नंबर : 0120-2423795 इस नंबर पर 24 घंटे शिकायत की जा सकती है मोबाइल नंबर : 9971009001

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें