ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीजेल भेजे गए युवकों ने आप के 10 विधायकों पर लगाया मारपीट का आरोप

जेल भेजे गए युवकों ने आप के 10 विधायकों पर लगाया मारपीट का आरोप

सदन की कार्यवाही के दौरान नारेबाजी करने और पर्चे फेंकने के आरोप में जेल भेजे गए दो युवकों ने मंगलवार को हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।...

जेल भेजे गए युवकों ने आप के 10 विधायकों पर लगाया मारपीट का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 25 Jul 2017 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सदन की कार्यवाही के दौरान नारेबाजी करने और पर्चे फेंकने के आरोप में जेल भेजे गए दो युवकों ने मंगलवार को हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट ने 17 जुलाई को दोनों युवकों से उन विधायकों के नाम बताने के लिए कहा था, जिन्होंने उनके साथ मारपीट की है। जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और नज्मी वजीरी की पीठ ने यह निर्देश तब दिया था जब पेशी पर आए जगदीप राणा और राजन कुमार मदन ने कहा कि आप विधायकों ने बेरहमी से उनकी पिटाई की है। हाईकोर्ट के निर्देश पर राणा और मदन ने मंगलवार को हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर अमानतुल्लाह खान, जरनैल सिंह, सोमनाथ भारती, सहित आप के दस 10 विधायकों पर विधानसभा में मारपीट करने का आरोप लगाया। इस मामले पर बुधवार को सुनवाई होगी। क्या था मामला विधानसभा में कार्यवाही के दौरान 28 जून को राणा और मदन विधानसभा की दर्शक दीर्घा में बैठे थे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की और उनकी तरफ पर्चे फेंके थे। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया था। उन्होंने पीठ को बताया कि राणा और मदन को कानूनी प्रावधानों के तहत जेल भेजा गया है। उनकी ओर से विधानसभा के उप सचिव ने पीठ को बताया कि इस मामले में बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती। जवाब में राणा और मदन की ओर से अधिवक्ता प्रदीप राणा ने कहा था कि उनके मुवक्किल का अपराध इतना गंभीर नहीं था कि इसमें कठोर सजा देकर जेल भेजा जाए। इन विधायकों पर लगाया है मारपीट का आरोप अमानतुल्लाह खान, जरनैल सिंह, सोमनाथ भारती, मोहिन्दर गोयल, राजेश गुप्ता, रितुराज, संजीव झा, नितीन त्यागी, प्रकाश और प्रवीण कुमार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें