ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीबवाना उपचुनाव : दोपहर 3 बजे तक 35.44 प्रतिशत मतदान

बवाना उपचुनाव : दोपहर 3 बजे तक 35.44 प्रतिशत मतदान

बवाना विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की मतगणना जारी है। सुबह के समय गर्मी के कारण मतदाताओं का प्रतिशत भले ही कम रहा लेकिन जैसे ही दोपहर में मौसम सुहाना हुआ मतदातओं की मतदान केंद्र में आवाजाही बढ़...

रोहिणी में मतदान केंद्रों पर लगे लोग।
1/ 2रोहिणी में मतदान केंद्रों पर लगे लोग।
2/ 2
हिन्दुस्तान लाइव टीम,नई दिल्ली Wed, 23 Aug 2017 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

बवाना विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की मतगणना जारी है। सुबह के समय गर्मी के कारण मतदाताओं का प्रतिशत भले ही कम रहा लेकिन जैसे ही दोपहर में मौसम सुहाना हुआ मतदातओं की मतदान केंद्र में आवाजाही बढ़ गई। दोपहर 3 बजे तक 35.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सुबह से ही गर्मी के कारण मतदान करने वाले लोगों की संख्या कम रहीं। सुबह 9 बजे तक 5.7 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि 11 बजते बजते वोट प्रतिशत 17.25 पहुंच गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। बताया जाता है कि बूथ नंबर 143 व 144 में वीवीपैट मशीन खराब हो गई थी, जिसे आयोग के कर्मचारियों ने तुरंत बदल दिया और मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव आयोग ने कुल 379 पोलिंग बूथों पर 2 हजार कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए तैनात किया है। सभी पोलिंग बूथों पर दो अतिरिक्त वीवीपैट मशीने भेजी गई हैं, ताकि तकनीकी खराबी होने की दशा में उन्हें तत्काल बदला जा सके। चुनाव आयोग के सीईओ चंद्रभूषण कुमार ने मतदाताओं से उप चुनाव में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

मतदाताओं की औसत संख्या 776 है
इस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,64,114, महिला मतदाताओं की संख्या 1,30,143 और तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या 25 है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 776 है। अधिकारियों ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 379 मतदान केंद्रों में से 311 पर 1,000 से भी कम पंजीकृत मतदाता है जबकि 68 पर 1,000 से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं। दिल्ली में वर्ष 2013 और 2015 में विधानसभा चुनाव के लिए कुल मतदान प्रतिशत क्रमश: 65.63 और 67.12 था। उस वर्ष बवाना निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 61.14 और 61.83 फीसदी था। 

हेल्पलाइन नंबर 1950 से मतदान केंद्र की लें जानकारी
अगर किसी मतदाता को मतदान केंद्र की जानकारी नहीं मिल रही है तो वह केंद्रीय कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 1950 से जानकारी ले सकता है। चुनाव आयोग ने 379 पोलिंग टीम तैनाती की हैं और एक मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया है। इनकी निगरानी के लिए 39 सेक्टर अफसर तैनात किए गए हैं। आयोग उप चुनाव में 379 वीवीपैट मशीन का प्रयोग कर रहा है।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें