ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसुनंदा पुष्कर की मौत: स्वामी की याचिका के खिलाफ सुनंदा का बेटा पहुंचा हाईकोर्ट

सुनंदा पुष्कर की मौत: स्वामी की याचिका के खिलाफ सुनंदा का बेटा पहुंचा हाईकोर्ट

सुनंदा पुष्कर के बेटे शिव मेनन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका का विरोध किया है। स्वामी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी...

सुनंदा पुष्कर की मौत: स्वामी की याचिका के खिलाफ सुनंदा का बेटा पहुंचा हाईकोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 22 Jul 2017 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सुनंदा पुष्कर के बेटे शिव मेनन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका का विरोध किया है। स्वामी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की है। मेनन की ओर से दाखिल याचिका पर जस्टिस जी. एस. सिस्तानी की अगुवाई वाली पीठ 24 जुलाई को सुनवाई करेगी। मेनन की ओर वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा ने स्वामी की याचिका का विरोध किया। मेनन ने याचिका में सवाल उठाया कि स्वामी किस अधिकार से उनकी मां सुनंदा की मौत की जांच विशेष दल से कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी की इस मांग पर विचार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही शिव मेनन ने हाईकोर्ट से मांग की है कि स्वामी और उनके अधिवक्ता को उनकी मां की मौत से जुड़े मामले की जानकारी मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर साझा करने से रोका जाए। मेनन की ओर से अधिवक्ता पाहवा ने हाईकोर्ट से पुलिस को मामले की जांच समय सीमा के भीतर करने का निर्देश देने की मांग की। साथ ही पुलिस को यह हिदायत दी जाए कि मामले की जांच रिपोर्ट सिर्फ संबंधित लोगों को ही मिले। पिछले सप्ताह भाजपा नेता स्वामी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच सीबीआई की अगुवाई में एसआईटी से कराने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने मामले में दिल्ली पुलिस को तीन दिन के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। अब मामले की सुनवाई 24 जुलाई को होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें