ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीहिन्दू कॉलेज में हॉस्टल के मुद्दे पर हड़ताल

हिन्दू कॉलेज में हॉस्टल के मुद्दे पर हड़ताल

दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हिन्दू कॉलेज में हॉस्टल के मुद्दे पर शुरू हुआ विवाद थमता नहीं दिखाई दे रहा है । हॉस्टल के मुद्दे पर कॉलेज के छात्रों ने हड़ताल शुरू कर दी है । हड़ताल पर बैठे छात्रों...

हिन्दू कॉलेज में हॉस्टल के मुद्दे पर हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Aug 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हिन्दू कॉलेज में हॉस्टल के मुद्दे पर शुरू हुआ विवाद थमता नहीं दिखाई दे रहा है । हॉस्टल के मुद्दे पर कॉलेज के छात्रों ने हड़ताल शुरू कर दी है । हड़ताल पर बैठे छात्रों का कहना है कि एक तो हॉस्टल के आवंटन में पारदर्शिता नहीं बरती जाती है,दूसरा हॉस्टल की फीस भी बहुत ज्यादा है। हॉस्टल मुद्दे पर शुरू हुई हड़ताल को लेकर हिंंदू कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि छात्राओं के लिए कई सालों बाद हॉस्टल शुरू किया गया था, जिसकी फीस छात्रों के हॉस्टल से कई ज्यादा रखी गई थी। उस दौरान विद्यार्थियों के प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रशासन ने फीस को कम करते हुए तकरीबन 90 हजार के पास थी, जो छात्रों की हॉस्टल फीस से अभी भी ज्यादा है। जबकि हॉस्टल आवंटन में आरक्षण व्यवस्था नहीं लागू की गई है और अपारदर्शिता तरीके से हॉस्टल आवंटन किए जा रहे है। इसके खिलाफ विद्यार्थी कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि पिछले दो दिनों से प्रदर्शन ने व्यापक रूप ले लिया है और देर रात तक हमारा प्रदर्शन जारी रहा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर छात्रा नेता कंवलप्रीत का कहना है कि विद्यार्थियों की इस लड़ाई को पिंजरा तोड़ अभियान भी समर्थन दे रहा है। हड़ताल में बैठे विद्यार्थी इस मुदद़े पर कॉलेज प्रशासन से बात करना चाह रहे है, लेकिन प्रिंसिपल बात नहीं कर पा रही है। वहीं कक्षाओं में हड़ताली विद्यार्थियों को परेशान किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें