ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसीवर में तीन मौतों की जांच पांच दिन बाद भी जस की तस

सीवर में तीन मौतों की जांच पांच दिन बाद भी जस की तस

लाजपत नगर में सीवर लाइन की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत के मामले में पांच दिन बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है। घटना में आरोपी निजी ठेकेदार अभी भी फरार है। मुख्यमंत्री को भेजी रिपोर्ट में दिल्ली जल...

सीवर में तीन मौतों की जांच पांच दिन बाद भी जस की तस
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Aug 2017 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लाजपत नगर में सीवर लाइन की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत के मामले में पांच दिन बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है। घटना में आरोपी निजी ठेकेदार अभी भी फरार है। मुख्यमंत्री को भेजी रिपोर्ट में दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि ठेकेदार की गिरफ्तारी के बाद ही मामले के खुलासे में मदद मिलेगी। रिपोर्ट में दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि छह अगस्त को दक्षिण दिल्ली इलाके में उसने किसी को सफाई का काम नहीं सौंपा था। एक अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के नजदीक सीवर की सफाई करने वाली जो जेटिंग मशीन खड़ी थी, वह भी किसी दूसरे डिवीजन की थी। निजी संचालकों की जेटिंग मशीन आम तौर पर दिल्ली जल बोर्ड में पंजीकृत होती है। अधिकारी ने कहा कि 20 सीवर की सफाई के लिए इन कामगारों को तैनात करने वाला ठेकेदार पुलिस से बच रहा है। इससे हमारा संदेह गहरा रहा है। अभी तक यह साफ नहीं है कि कौन गटर साफ कराना चाहता था। हो सकता है कि मार्केट एसोसिएशन हो लेकिन दावे के साथ अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लाजपत नगर की घटना के तीन सप्ताह पहले दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी में सीवेज की सफाई में चार लोगों की मौत हो गई थी। दोनों मामले में हादसे के शिकार लोग निजी ठेकेदार के लिए काम कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें