ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीप्रधानमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करने जा रहे 70 किसान हिरासत में

प्रधानमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करने जा रहे 70 किसान हिरासत में

इस साल की शुरुआत में विरोध-प्रदर्शन के अपने विशिष्ट तरीकों से चर्चा में आए तमिलनाडु के दर्जनों किसान ऋण माफी और सूखा राहत पैकेज की मांग को लेकर अपना आंदोलन बहाल करने के लिए रविवार को फिर राष्ट्रीय...

प्रधानमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करने जा रहे 70 किसान हिरासत में
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 16 Jul 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

इस साल की शुरुआत में विरोध-प्रदर्शन के अपने विशिष्ट तरीकों से चर्चा में आए तमिलनाडु के दर्जनों किसान ऋण माफी और सूखा राहत पैकेज की मांग को लेकर अपना आंदोलन बहाल करने के लिए रविवार को फिर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों ने लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास के पास प्रदर्शन करने की कोशिश की। यहां करीब 70 किसानों को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें बाद में संसद मार्ग थाने ले जाया गया। किसानों के नेता पी अय्याकन्नू ने कहा, ‘‘हमारी मांगें पूरी नहीं की गयी हैं जिनका तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन ने वादा किया था। इसलिए हमने और 100 दिनों के लिए अपना विरोध प्रदर्शन बहाल करने का फैसला किया। दक्षिणी राज्य के किसान केंद्र से 40,000 करोड़ रुपये का सूखा राहत पैकज, कृषि रिण माफी और कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं। वे किसान मुक्ति यात्रा' में हिस्सा ले रहे अपने समकक्षों के 18 जुलाई को यहां जंतर मंतर पहुंचने के बाद अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन में शामिल हो जाएंगे। अय्याकन्नू के नेतृत्व में किसानों के समूह ने मार्च में नये नये तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया था जिनमें प्रधानमंत्री के घर के बाहर हाथ में मानव खोपड़ियां लेकर प्रदर्शन करना, राष्ट्रपति भवन के पास कपड़े उतारना और मूत्र पीना शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें