ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीएनएसयूआई ने विवि के चुनाव आयोग में की शिकायत

एनएसयूआई ने विवि के चुनाव आयोग में की शिकायत

विवि के चुनाव आयोग शिकायत सेल में शिकायत की, उन्होंने हमें चार बजे का समय दिया था, लेकिन बैठक नहीं हो सकी। उन्होंने शुक्रवार को शाम चार बजे का समय दिया है कि फैसला बताएंगे। अगर नहीं मानते तो हाईकोर्ट...

एनएसयूआई ने विवि के चुनाव आयोग में की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 14 Sep 2017 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

विवि के चुनाव आयोग शिकायत सेल में शिकायत की, उन्होंने हमें चार बजे का समय दिया था, लेकिन बैठक नहीं हो सकी। उन्होंने शुक्रवार को शाम चार बजे का समय दिया है कि फैसला बताएंगे। अगर नहीं मानते तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। डूसू ;दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघद्ध चुनाव में संयुक्त सचिव पद पर दोबारा मतगणना ना कराये जाने को लेकर एनएसयूआई ने विवि के चुनावा आयोग में शिकायत की है। छात्र संगठन का कहना है कि ग्रीवांस कमेटी का फैसला अगर उनके पक्ष में नहीं आया तो वह इस मामले में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीरज मिश्रा ने कहा कि अगर आयोग ने बात नहीं मानी तो पहले की ही तरह फिर से हाईकोर्ट जाएंगे। गौरतलब है कि डूसू चुनाव में संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के अविनाश यादव एबीवीपी के उमाशंकर से चुनाव में मामूली अंतर से हार गए थे। छात्र संगठन ने इसके बाद डूसू चुनाव अधिकारी से दोबारा मतगणना कराने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने मना कर दिया। नीरज मिश्रा ने बताया कि डूस चुनाव अधिकारी द्वारा दोबारा मतों की गिनती कराये जाने से मना करने के बाद हमने डीयू की ग्रिवांस कमेटी में शिकायत की है। अभी हम कमेटी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फैसला अगर हमारे पक्ष में नहीं आया तो कोर्ट जाने का विकल्प हमारे पास मौजूद है। एनएसयूआई ने इसके बाद हाईकोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने रॉकी को राहत देते हुए उसे चुनाव लडऩे की इजाजत दे दी थी लेकिन तब चुनाव प्रचार के दो दिन निकल चुके थे। रॉकी को प्रचार के लिए केवल एक दिन का ही समय मिला था। इसके बावजूद उसने अध्यक्ष पद पर काफी अंतर से जीत दर्ज की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें