ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपार्किंग विवाद में हुए झगड़े में तीन युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

पार्किंग विवाद में हुए झगड़े में तीन युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

यमुनापार के गीता कॉलोनी इलाके में एक ढाबे के बाहर शनिवार देर रात 12 बजे पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में तीन युवकों पर कुछ युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा...

पार्किंग विवाद में हुए झगड़े में तीन युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 17 Sep 2017 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

यमुनापार के गीता कॉलोनी इलाके में एक ढाबे के बाहर शनिवार देर रात 12 बजे पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में तीन युवकों पर कुछ युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक रूप से घायल हो गया। वहीं, तीसरे युवक ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। बहरहाल, घायल युवक को जीटीबी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान पटपड़गंज रोड स्थित रशीद मार्केट निवासी 27 वर्षीय निशांत अरोड़ा के रूप में हुई है। निशांत के परिवार में पिता तेजेंद्र अरोड़ा, मां, एक बहन अंकिता, दादा-दादी हैं। निशांत वीथ्रीएस मॉल स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था, जबकि, आशीष परिवार के साथ निर्माण विहार में रहता है। इनका दोस्त 26 वर्षीय गौरव शनिवार को मुजफ्फर नगर से दिल्ली किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए आया था। उसकी रविवार को परीक्षा थी। वह आशीष के घर में ही रुका हुआ था। तीनों दोस्त ढाबे पर खाना खाने आए थे : तीनों दोस्तों ने शनिवार रात को बाहर खाना खाने का कार्यक्रम बनाया। इसके बाद आशीष अपनी स्कूटी से गौरव को लेकर निशांत के घर आ गया। देर रात करीब 11:45 बजे तीनों दोस्त झील चौक स्थित चमन ढाबे पर पहुंचे। वह वहां जाकर खड़े ही हुए थे कि बाइक व स्कूटी सवार चार युवक स्विफ्ट कार सवार नवीन से पार्किंग को लेकर झगड़ा कर रहे थे। दरअसल, नवीन ने ढाबे के सामने अपनी कार खड़ी कर दी थी। झगड़े का विरोध करने पर दोस्तों पर हमला : निशांत, आशीष व गौरव ने चारों युवकों को झगड़ा करने से रोका तो आरोपी युवकों ने तीनों दोस्तों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर पहले गौरव के पेट, कमर और जांघ पर वार कर दिया। इसके बाद उसने निशांत के सीने और पेट पर हमला किया। आरोपियों ने आशीष को भी चाकू मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल गौरव व निशांत को आशीष ऑटो में लेकर हेडगेवार अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने निशांत को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गौरव को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। किसी ने भी नहीं की मदद : जहां वारदात हुई वहां आसपास कई ढाबे होने की वजह से काफी चहल-पहल थी। आरोपी युवकों ने जब हमला किया तो निशांत, गौरव व आशीष लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। इतना ही नहीं, लोग अपने-अपने ढाबे बंद कर आनन-फानन में वहां से निकल लिए। आलम यह था कि रात करीब डेढ़-दो बजे तक इलाके में रहने वाली चहल-पहल वारदात के बाद न सिर्फ थम गई, बल्कि इलाके में सन्नाटा छा गया। ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे खराब : झील चौक पर लगे ज्यादातर सीसीटीवी खराब पड़े हैं। वहीं, ढाबों के बाहर लगे ज्यादातर कैमरों में भी काम नहीं कर रहे थे। वहीं, कुछ ढाबे वालों ने इस तरह कैमरे लगवाए हुए हैं, जिससे सिर्फ उनके होटल के ठीक सामने की ही रिकॉर्डिंग हो पाती है। इस कारण पुलिस को फुटेज से मदद लेने में परेशानी हो रही है। हालांकि, घटनास्थल से कुछ दूर लगे सीसीटीवी में कुछ संदिग्धों के फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। हत्याओं के कारण 2015 -2016 में मामूली बात पर (तुनकमिजाजी में) हत्या : 17 फीसदी - 16 फीसदी पारिवारिक विवाद को लेकर हुई हत्या : 13 फीसदी - 9 फीसदी सामान्य विवाद को लेकर हुई हत्या : 10 फीसदी - 8 फीसदी सेक्स संबंधों को लेकर हुई हत्या : 10 फीसदी - 13 फीसदी अपराध को लेकर हुई हत्या की वारदात : 9 फीसदी - 8 फीसदी पहचान नहीं हुए शव के मामले में हत्या : 9 फीसदी - 8फीसदी अन्य दूसरे कारणों को लेकर हुई हत्या : 32 फीसदी - 38फीसदी मामूली बात पर हुई हत्या की वारदात 12 अप्रैल 2017 : मंगोलपुरी में टैटू का मजाक उड़ाने पर युवक चाकू घोंपकर हत्या 8 अप्रैल 2017 : मंगोलपुरी में गोलगप्पा नहीं खिलाने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या 16 मार्च 2017 : भलस्वा डेरी में शराब के नशे में कहासुनी होने पर पिता ने बेटे को चाकू घोंपकर मार डाला 15 फरवरी 2017: समयपुर बादली इलाके में कहासुनी में पत्नी को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा 1 जनवरी2017 : मुकुंदपुर में रास्ते में हुई धक्का मुक्की को लेकर घर में घुसकर युवक की हत्या

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें