ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीमणिपुर के युवक की डियर पार्क में तालाब में डूबकर मौत

मणिपुर के युवक की डियर पार्क में तालाब में डूबकर मौत

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग इंक्लेव इलाके में स्थित डियर पार्क में तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई, हालांकि प्राथमिक तौर पर युवक के डूबने से मरने की वजह संदिग्ध लग रही...

मणिपुर के युवक की डियर पार्क में तालाब में डूबकर मौत
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 21 Aug 2017 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग इंक्लेव इलाके में स्थित डियर पार्क में तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई, हालांकि प्राथमिक तौर पर युवक के डूबने से मरने की वजह संदिग्ध लग रही है। उसकी पहचान 22 साल के होरथन के तौर पर हुई है। वह पिछले महीने 27 जुलाई को दिल्ली नौकरी की तलाश में आया था। हाालंकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में उसके दो दोस्तों रिजत और युरथिंग से भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि तीनों ने पहले शराब पी थी। दक्षिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि होरथन महारानी बाग में मकान नंबर 42 में रहता था। यहां उसकी बहन रहती है। उसकी बहन नौकरी करती है। सोमवार सुबह विह अपने दोनों दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल गया था। वहीं उसके दोनों दोस्त इस दौरान आगे चल रहे थे। अचानक तालाब के पास पहुंचकर होरथन ने कपड़े उतारे और वह उसमें कूइद गया। तालाब काफी गहरा था, इसके बाद वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक युवक तालाब में डूबा हुआ है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने गोताखोर की मदद से युवक को तालाब से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जब होरथन तालाब में डूबा था तो वह नशे में था। हालांकि पुलिस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें