ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीशिक्षा के लिए लोन योजना एलजी ने रोकी : मनीष सिसोदिया

शिक्षा के लिए लोन योजना एलजी ने रोकी : मनीष सिसोदिया

छात्रों को पढ़ाई के लिए ऋण देने की योजना पर उपराज्यपाल ने रोक लगा दी है। इससे छात्रों को आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है। यह आरोप शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने लगाए।...

शिक्षा के लिए लोन योजना एलजी ने रोकी : मनीष सिसोदिया
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीSat, 23 Sep 2017 11:51 AM
ऐप पर पढ़ें

छात्रों को पढ़ाई के लिए ऋण देने की योजना पर उपराज्यपाल ने रोक लगा दी है। इससे छात्रों को आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है। यह आरोप शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस मामले में केंद्र सरकार से राय लेगी। इसके बाद ही योजना के संबंध में आखिरी फैसला होगा।दिल्ली सरकार ने दो साल पहले उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले छात्रों को अपनी गारंटी पर ऋण दिलाने का ऐलान किया था। इसमें छात्रों को 10 लाख रुपये तक ऋण, लैपटॉप, किताबें और हॉस्टल फीस दी जानी थी। पढ़ाई के बाद रोजगार मिलने पर छात्रों को यह ऋण चुकाना था। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले तो इसमें सिर्फ दिल्ली के छात्रों को लाभ मिलना था। बाद में इसका दायरा बढ़ाया गया और देश में कहीं भी पढ़ाई कर रहे दिल्ली के छात्रों को भी इसमें शामिल किया गया। इस बदलाव को ही मंजूरी देने के लिए उपराज्यपाल के पास फाइल भेजी गई है। अब तक उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है। इसे दिल्ली के छात्रों को आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के बच्चों से ऐसी क्या दुश्मनी है, यह बताना चाहिए। बच्चों के मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।सोशल मीडिया से सीएम भी बोले योजना लागू हो मामले में उप मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से योजना को लागू करने सिफारिश की। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल सर, यह हमारी जिम्मेवारी है कि गरीब परिवार के बच्चों को क्वालिटी शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। इन बच्चों को यह हक मिलना चाहिए। शिक्षा ऋण के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें