ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीरिश्वत मामला : लोकायुक्त के सामने कपिल मिश्रा का बयान दर्ज

रिश्वत मामला : लोकायुक्त के सामने कपिल मिश्रा का बयान दर्ज

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों के संबंध में लोकायुक्त ने सोमवार को कपिल मिश्रा का बयान दर्ज कर लिया है। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री...

रिश्वत मामला : लोकायुक्त के सामने कपिल मिश्रा का बयान दर्ज
हिन्दुस्तान लाइव टीम,नई दिल्लीThu, 25 May 2017 01:25 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों के संबंध में लोकायुक्त ने सोमवार को कपिल मिश्रा का बयान दर्ज कर लिया है। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर एक जमीन का सौदा कराने के लिए दो करोड़ लेने का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक मिश्रा ने लोकायुक्त में भी केजरीवाल और जैन पर पद का दुरुपयोग करने और 2 करोड़ रिश्वत लेने के आरोप लगा।
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने पार्टी से निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि एक जमीन जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये थी उसके एवेज में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह रिश्वत लेते हुए उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखा था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें