ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीफर्जी दस्तावेजों पर आधार कार्ड बनाते दो गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेजों पर आधार कार्ड बनाते दो गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने फर्जी दस्तावेजों की सहायता से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी डीएल, राशनकार्ड एवं दस्तावेज भी बनाते...

फर्जी दस्तावेजों पर आधार कार्ड बनाते दो गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 03 Jun 2017 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

बाहरी दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने फर्जी दस्तावेजों की सहायता से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी डीएल, राशनकार्ड एवं दस्तावेज भी बनाते थे। बाहरी जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगोलपुरी वाई ब्लॉक में फर्जी दस्तावेजों की सहायता से आधार कार्ड बनाने की सूचना मिली थी। स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सुखबीर मलिक के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने शनिवार को एक कांस्टेबल को सादी वर्दी में आल इन वन साल्यूशंस नाम की दुकान में आधार कार्ड बनाने के लिए भेजा। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों की सहायता से आधार कार्ड बनाने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने मौके से सद्दाम और मोहित को दबोच लिया। आरोपी आधार कार्ड बनाने के लिए दुकान चला रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह व्यक्ति देखकर रकम लेकर आधार कार्ड बना देते थे। कम से कम में पांच सौ रुपये में काम करते थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन्होंने दावा किया था कि वे आधार कार्ड बनाने की फ्रेंचाइजी ले रखी है। इसके बाद जब कोई व्यक्ति संपर्क करता था तो वह किसी दूसरे के अंगुलियों के निशान तो दूसरे की पुतली को स्कैन कर आधार बना देते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अब तक कितने और किस-किस व्यक्ति का आधार कार्ड बनाया है। साथ ही उनके गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं इसका पता लगा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें