ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीनॉन कॉलेजिएट में बीकॉम की कटऑफ 2 फीसदी तक गिरी

नॉन कॉलेजिएट में बीकॉम की कटऑफ 2 फीसदी तक गिरी

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने शुक्रवार शाम पहली कटऑफ जारी की। एनसीवेब की बीकॉम की अधिकतम कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले दो फीसदी गिरावट आई है जबकि बीए...

नॉन कॉलेजिएट में बीकॉम की कटऑफ 2 फीसदी तक गिरी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 30 Jun 2017 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) ने शुक्रवार शाम पहली कटऑफ जारी की। एनसीवेब की बीकॉम की अधिकतम कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले दो फीसदी गिरावट आई है जबकि बीए प्रोग्राम की कटऑफ लगभग पिछले साल के आसपास रही। पहली कटऑफ के आधार पर शनिवार से 4 जुलाई तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दाखिला लिया जा सकता है। छात्राएं एनसीवेब के सभी 26 केंद्रों पर दाखिला ले सकती हैं। डीयू के उत्तरी परिसर में एनसीवेब के दो केंद्र हंसराज कॉलेज और मिरांडा हाउस मौजूद हैं और दोनों ही केंद्रों पर बीकॉम की कटऑफ 90 फीसद जारी की गई है। पिछले साल हंसराज कॉलेज की 91 फीसद और मिरांडा हाउस केंद्र की कटऑफ 92 फीसद जारी की गई थी। वहीं बीए प्रोग्राम की कटऑफ पिछले साल के आसपास ही रही है। बीए प्रोग्राम में मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज केंद्र पर 88 फीसद पर छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं। अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता कॉलेज की कटऑफ 76 फीसद जारी की गई है। इसके अलावा बचे 22 केंद्रों पर बीए प्रोग्राम में 78 फीसद पर प्रवेश लिया जा सकता है। एनसीवेब की निदेशक डॉ अंजू गुप्ता का कहना है कि इस बार सीबीएसई ने विद्यार्थियों को कम नंबर दिए हैं और उसी का असर कटऑफ पर देखा जा रहा है। एनसीवेब को इस बार 56 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि हम छात्राओं से अनुरोध करेंगे कि वे दाखिले के लिए अपने घर के पास वाला एनसीवेब केंद्र चुनें। उनके सभी केंद्रों में एक जैसी पढ़ाई होती है। एनसीवेब की दूसरी कट ऑफ 7 जुलाई को जारी होगी और दाखिले 7 जुलाई से 10 जुलाई तक होंगे। जबकि तीसरी कट 13 जुलाई को जारी होगी और दाखिले 15 जुलाई तक लिए जा सकेंगे। वहीं, अंतिम व चौथी कट ऑफ 18 जुलाई को जारी होगी और दाखिले 18 व 19 जुलाई तक होंगे। अगर इन कट ऑफ के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो और कट ऑफ जारी की जा सकती हैं। पहली कटऑफ केंद बीए प्रोग्राम बीकॉम अदिति महाविद्यालय 76 84 भगिनी निवेदिता कॉलेज 76 84 आर्यभट्ट कॉलेज 78 86 भारती कॉलेज 78 86 कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज 78 86 डॉ भीमराव आंबेडकर कॉलेज 78 86 दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज 78 86 जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज 78 86 जीसस एंड मैरी कॉलेज 78 86 कालिंदी कॉलेज 78 86 केशव महाविद्यालय 78 86 लक्ष्मीबाई कॉलेज 78 86 महाराजा अग्रसेन कॉलेज 78 86 मैत्रेयी कॉलेज 78 86 माता सुंदरी कॉलेज 78 86 मोतीलाल नेहरू कॉलेज 78 86 पीजीडीएवी कॉलेज 78 86 राजधानी कॉलेज 78 86 रामानुजन कॉलेज 78 86 सत्यवती कॉलेज 78 86 एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स 78 86 एसपीएम कॉलेज 78 86 श्री अरबिंदो कॉलेज 78 86 विवेकानंद कॉलेज 78 86 हंसराज कॉलेज 88 90 मिरांडा हाउस 88 90

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें