ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीजल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जल्द मुहिम शुरू करेगी सरकार

जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जल्द मुहिम शुरू करेगी सरकार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जल्द ही दिल्ली सरकार एक बड़ी मुहिम शुरू करेगी। सभी विधानसभाओं में एक साथ यह मुहिम शुरू होगी ताकि डेंगू, चिकुन गुनिया समेत अन्य...

जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जल्द मुहिम शुरू करेगी सरकार
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 25 Jul 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जल्द ही दिल्ली सरकार एक बड़ी मुहिम शुरू करेगी। सभी विधानसभाओं में एक साथ यह मुहिम शुरू होगी ताकि डेंगू, चिकुन गुनिया समेत अन्य बीमारियों के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश भर में डेंगू, चिकुनगुनिया, स्वाइन फ्लू समेत अन्य बीमारियां तेजी से फैल रही है। अब तक दिल्ली सरकार द्वारा किए प्रयासों की वजह से अभी इन मामलों की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम है। डेंगू, चिकुनगुनियां व स्वाइन फ्लू के मामले कम होने के बाद भी यह जरूरी है कि इसके लिए व्यापक अभियान चलाया जाए। देश के अन्य राज्यों से भी दिल्ली में मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी अस्पतालों में इन बीमारियों की रोकथाम के लिए पर्याप्त दवा उपलब्ध है और आने वाले दिनों के लिए भी सरकार ने दवा खरीद की पर्याप्त तैयारियां कर ली हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें