ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीभ्रष्टाचार रोक कर सरकार ने बचाया पैसा : अरविंद केजरीवाल

भ्रष्टाचार रोक कर सरकार ने बचाया पैसा : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददातादिल्ली सरकार आम जनता के लिए काम कर रही है। इन्हीं कामों में सरकार ने बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए भी काम किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाटला हाउस में आम जनता...

भ्रष्टाचार रोक कर सरकार ने बचाया पैसा : अरविंद केजरीवाल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 27 Jul 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददातादिल्ली सरकार आम जनता के लिए काम कर रही है। इन्हीं कामों में सरकार ने बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए भी काम किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाटला हाउस में आम जनता के बीच यह बयान दिया। उन्होंने दिल्ली सरकार इतना काम कर रही है जबकि पिछली सरकारों ने ऐसा काम नहीं किया है। इन कार्यो के लिए सरकार के पास भ्रष्टाचार रोककर पैसा आया है।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से बचे पैसे को आम जनता के लिए खर्च किया है। इससे आम जनता को सस्ती बिजली, मुफ्त दवा, नए स्कूल जैसी सुविधाएं दी जा रही है। आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार सुधार की यह पहल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बिजली नेटवर्क को सुधारने के लिए एक के बाद एक काम किए हैं। नई तकनीक के ट्रांसफार्मर को कम जगह में और डबल क्षमता के आधार पर तैयार किया गया है। इससे कम जगह में अधिक बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इस नए ट्रांसफार्मर को पॉयलट के आधार पर लगाया गया है। यदि यह पहल कामयाब होती है तो इससे भीड़ वाले इलाकों में बिजली नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने में कामयाबी होगी।इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन, विधायक अमानतुल्लाह खान व कंपनी सीईओ अमन सिन्हा भी उपस्थित थे। बीएसईएस के मुताबिक नई तकनीक से तैयार किया गया। यह मेंटेनेंस फ्री होगा और रखरखाव के लिए इस ट्रांसफार्मर को बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसकी क्षमता 990 केवीए होगी। इससे बाटला हाउ, जोगा बाइ एक्सटेंशन और ए ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को लाभ मिलेगा। कंपनी के मुताबतिक इस साल में दिल्ली का पॉवर सिस्टम मजबूत करने के लिए करीब 700 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और अब तक 670 नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें