ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीदिल्ली सचिवालय परिसर में दो फुट लंबा गोह मिला

दिल्ली सचिवालय परिसर में दो फुट लंबा गोह मिला

नई दिल्ली (का.सं.)। दिल्ली सचिवालय परिसर में दो फुट लंबा गोह मिला। सूचना मिलते ही वहां अफरातफरी मच गई। वन्यजीवों से जुड़े एक गैर-सरकारी संगठन ने यह जानकारी दी। गोह सरीसृप प्रजाति का जीव है। यह दिखने...

दिल्ली सचिवालय परिसर में दो फुट लंबा गोह मिला
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 23 Sep 2017 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली (का.सं.)। दिल्ली सचिवालय परिसर में दो फुट लंबा गोह मिला। सूचना मिलते ही वहां अफरातफरी मच गई। वन्यजीवों से जुड़े एक गैर-सरकारी संगठन ने यह जानकारी दी। गोह सरीसृप प्रजाति का जीव है। यह दिखने में छिपकली जैसा होता है, लेकिन आकार में बड़ा होता है। वाइल्डलाइफ एसओएस ने बताया कि यह रेंगने वाला जीव लॉबी के स्वचालित द्वार के पास फंसा हुआ था। बाद में इसे निकाला गया। यह बिना विष वाली प्रजाति का जीव है। गुरुवार को गोह को निकालने वाले दल के एक सदस्य ने कहा कि पिछले वर्ष सचिवालय से साढ़े तीन फुट लंबा कोबरा पकड़ा गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें