ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसूचना न देने पर दिल्ली महिला आयोग आठ डीसीपी को समन भेजा

सूचना न देने पर दिल्ली महिला आयोग आठ डीसीपी को समन भेजा

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के आठ जिलों के डीसीपी को समन जारी किए हैं। आयोग ने मांगी गई सूचनाएं 17 अगस्त को पेश करने के लिए कहा है। दिल्ली महिला आयोग ने...

सूचना न देने पर दिल्ली  महिला आयोग आठ डीसीपी को समन भेजा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 04 Aug 2017 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के आठ जिलों के डीसीपी को समन जारी किए हैं। आयोग ने मांगी गई सूचनाएं 17 अगस्त को पेश करने के लिए कहा है। दिल्ली महिला आयोग ने सभी 13 जिलों के डीसीपी से उन महिला पुलिसकर्मियों की सूची मांगी थी जिनकी छेड़छाड़ जैसी घटनाएं रोकने के लिए सादे कपड़ों में सार्वजनिक स्थानों पर तैनाती की गई है। हालांकि, दक्षिणी जिला, नई दिल्ली, उत्तरी जिला, रोहिणी जिला और दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी ने ही आयोग को सूचना भेजी। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के डीआईजी और एएनआर बनाम एस स्माथीराम मामले का हवाला दिया था। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए शॉपिंग मॉल, थियेटर, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन आदि सार्वजानिक जगहों पर महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात करने के निर्देश दिए थे। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि राजधानी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। यहां आएदिन महिलाएं छेड़छाड़ और मारपीट का शिकार होती हैं। ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी सार्वजनिक स्थानों पर तैनात की जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें