ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीबुजुर्ग व्यापारी को बंधक बनाकर नौ लाख की लूट

बुजुर्ग व्यापारी को बंधक बनाकर नौ लाख की लूट

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाताउत्तर दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में शनिवार दिनदहाड़े व्यापारी एवं उसके तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर 8 लाख 75 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। घटना के कारण पीड़ित...

बुजुर्ग व्यापारी को बंधक बनाकर नौ लाख की लूट
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 25 Jul 2017 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाताउत्तर दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में शनिवार दिनदहाड़े व्यापारी एवं उसके तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर 8 लाख 75 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। घटना के कारण पीड़ित व्यापारी की तबीयत भी खराब हो गई। घटना के दो दिन बाद पीड़ित से शिकायत मिलने पर पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली है।जानकारी के अनुसार, खुशीराम अरोड़ा की गैर खाद्य तेलों की नया बाजार में फर्म है। वह शनिवार को अपने दामाद और दो कर्मचारियों के साथ दुकान पर थे। दोपहर दो बजे के करीब तीन से चार युवक पीठ पर बैग लटकाकर दुकान में पहुंचे। उन्होंने पिस्तौल निकालकर खुशीराम के सिर पर लगा दी और सभी के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद लुटेरे दुकान में रखे रुपये लेकर भाग गए। किसी तरह बंधन मुक्त होकर खुशीराम ने सभी की रस्सियां खोलीं। घटना के सदमे में व्यापारी की तबीयत भी खराब हो गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित ने सोमवार को अपनी शिकायत थाने में दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लुटेरों ने सभी को सिर झुकाकर बैठने की धमकी दी थी, इसलिए दुकान में मौजूद लोग उनका चेहरा भी नहीं देख पाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें