ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसरकार ने अपनी विफलताओं का ठीकरा उपराज्यपाल पर फोड़ा : भाजपा

सरकार ने अपनी विफलताओं का ठीकरा उपराज्यपाल पर फोड़ा : भाजपा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता विधानसभा के सत्र में दिल्ली सरकार ने केवल अपनी विफलताओं को ठिठरा उपराज्यपाल पर फोड़ा है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पूरे सत्र के दौरान सदन से अनुपस्थित रहे क्योंकि...

सरकार ने अपनी विफलताओं का ठीकरा उपराज्यपाल पर फोड़ा : भाजपा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 12 Aug 2017 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता विधानसभा के सत्र में दिल्ली सरकार ने केवल अपनी विफलताओं को ठिठरा उपराज्यपाल पर फोड़ा है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पूरे सत्र के दौरान सदन से अनुपस्थित रहे क्योंकि दल्लिी के लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। वह ऐसे अकेले मुख्यमंत्री हैं जिनके पास न तो कोई मंत्रालय है और न ही वे सदन की कार्यवाही में भाग लेते हैं। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष पक्ष विजेंद्र गुप्ता ने लगाए।उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी विफलताओं का ठीकरा उपराजयपाल पर फोड़ने का प्रयास किया है। आदमी पार्टी ने अपने प्रचंड बहुमत का फायदा उठाते हुए विपक्ष की आवाज को दबाया है और उन्हें अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया जाता है। विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी भी जनहित के मामले पर चर्चा नहीं हुई। उनके द्वारा उठाए गए किसी भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं किया गया और न ही किसी जनहित के मामले में अल्पकालीन चर्चा की बात हुई। 0 विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस सत्र में आप विधायकों ने विपक्ष के सदस्यों का मजाक उड़ाया और उन्हें अपमानित किया। उनके साथ गाली गलौज किया गया। उनके खिलाफ कॉमेडी किंग सिरसा, कॉमेडी किंग विजेन्द्र गुप्ता समेत अन्य अपशब्दों का भी प्रयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें