ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीडीटीसी पेंशनधारकों को मिले महंगाई भत्तों का लाभ

डीटीसी पेंशनधारकों को मिले महंगाई भत्तों का लाभ

डीटीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने का फैसला लागू नहीं हो पा रहा है। इस मामले में डीटीसी कर्मचारी यूनियन ने गुरुवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।...

डीटीसी पेंशनधारकों को मिले महंगाई भत्तों का लाभ
प्रमुख संवाददाता ,नई दिल्लीThu, 22 Jun 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

डीटीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने का फैसला लागू नहीं हो पा रहा है। इस मामले में डीटीसी कर्मचारी यूनियन ने गुरुवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। सेवानिवृत कर्मचारियों की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए जल्द ही व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की है। 

यूनियन के संरक्षक रमेश वत्स ने बताया कि कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीटीसी में लाल-हरी बसों को लाने के साथ रखरखाव की व्यवस्था निजी ऑपरेटर को दी गई थी। इसके बाद से ही वर्कशॉप सिस्टम ठप हुआ है। लेकिन दिल्ली सरकार ने हाल ही में 1000 नई बसों को खरीदने का फैसला लिया है। इन बसों के रखरखाव की व्यवस्था डीटीसी कर्मचारियों के पास होगी। इससे जहां एक तरफ डीटीसी में कम हो रही बसों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। 

वहीं दूसरी तरफ आम जनता को भी बेहतर सार्वजनिक मिल सकेंगी।  सरकार के इस फैसले का यूनियन ने स्वागत किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें