ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीतेज रफ्तार मर्सिडीज ने स्विफ्ट को मारी टक्कर

तेज रफ्तार मर्सिडीज ने स्विफ्ट को मारी टक्कर

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाताबाराखम्भा इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस जांच से बचने के लिए तेज रफ्तार मर्सिडीज कार सवार युवक ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी। हादसे में स्विफ्ट कार का...

तेज रफ्तार मर्सिडीज ने स्विफ्ट को मारी टक्कर
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 12 Aug 2017 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाताबाराखम्भा इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस जांच से बचने के लिए तेज रफ्तार मर्सिडीज कार सवार युवक ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी। हादसे में स्विफ्ट कार का चालक घायल हो गया। बताया गया कि मर्सिडीज का चालक इस कदर नशे में था कि ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। पुलिस ने स्विफ्ट कार चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया।जानकारी के अनुसार, महिपाल भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त डीजीपी रैंक के अधिकारी अजय अग्रवाल की स्विफ्ट कार का चालक है। शुक्रवार देर रात अजय अग्रवाल ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाले थे। महिपाल पूर्व आईपीएस को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था। वह इंडिया गेट से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए टॉलस्टॉय चौक पर ग्रीन लाइट होने के कारण रणजीत सिंह फ्लाईओवर के लिए मुड़ा। इसी दौरान ध्रुव बागला अपने दोस्त के साथ कनॉट प्लेस से शराब पीकर मर्सिडीज कार से इंडिया गेट की तरफ जा रहा था। एचटी हाउस के पास अक्सर पुलिस शराब के नशे में वाहन चला रहे चालकों का चालान करती है। मौके पर पुलिस को देख ध्रुव ने गाड़ी दौड़ा दी। इसी दौरान मर्सिडीज सवार ने रेड लाइट जम्प करते हुए सामने से आ रही स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गईं। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला। मर्सिडीज का एयरबैग खुलने की वजह से इसमें सवार दोनों युवक बच गए, जबकि महिपाल को चोटें आईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मर्सिडीज कार में सवार दोनों युवक बुरी तरह से नशे में धुत थे। वे ठीक से बात तक नहीं कर पा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें