ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअरुणा आसिफ अली अस्पताल के कई डाक्टर भ्रष्टाचार में फंसे

अरुणा आसिफ अली अस्पताल के कई डाक्टर भ्रष्टाचार में फंसे

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने उच्च न्यायालय के आदेश पर अरुण आसिफ अली अस्पताल में बड़े पैमाने की गई जालसाजी और भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है। शाखा...

अरुणा आसिफ अली अस्पताल के कई डाक्टर भ्रष्टाचार में फंसे
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 17 Aug 2017 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने उच्च न्यायालय के आदेश पर अरुण आसिफ अली अस्पताल में बड़े पैमाने की गई जालसाजी और भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है। शाखा सूत्रों का कहना है कि प्राथमिकी में आधा दर्जन से अधिक डाक्टर के नाम शामिल किये गए हैं। यह घोटला वर्ष 2011 में हुआ था। सूत्रों का कहना है कि अरुण आसिफ अली के पूर्व मेडिकल अधीक्षक की तरफ से शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया कि दवाई खरीद के लिए अस्पताल के डाक्टरों की एक कमेटी गठित की गई थी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक डाक्टर शामिल थे। कमेटी ने अस्पताल सामन खरीद के लिए टेंडर जारी किये थे जिसमें लाखों रुपये का घपला किया गया। जिस फर्म को टेंडर दिया गया उसके दस्तावेजों में भी गड़बड़ियां पाई गई थी। फर्म को 27 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया। इस घपले में डाक्टरों के अलावा अस्पताल के क्लर्क तथा अन्य कर्मचारी भी शामिल पाए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि लाखों रुपये के इस घोटाले में जिन लोगों की भूमिका संदिग्ध बनी है उनमें पूर्व एमएस डा.एके सिकदर, अमित शर्मा, डा. बी.कनेर, डा. सुरेंद्र सिंह सहित अन्य हैं। इनके अलावा अस्पताल के वरिष्ठ लेखाधिकारी आनंद कुमार, स्टोर कीपर तथा अन्य अधिकारी दवाईयों की खरीद कमेटी में शामिल बताए गए हैं। अदालत के आदेश पर एसीबी ने गत दस अगस्त को इस संबंध में साजिश, भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें