ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीगुजरात चुनाव के लिए अक्तूबर में आ सकती है आप उम्मीदवारों की पहली सूची

गुजरात चुनाव के लिए अक्तूबर में आ सकती है आप उम्मीदवारों की पहली सूची

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अक्तूबर में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। पहली सूची में केवल उन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा...

गुजरात चुनाव के लिए अक्तूबर में आ सकती है आप उम्मीदवारों की पहली सूची
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अक्तूबर में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। पहली सूची में केवल उन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी, जहां पर पार्टी का संगठन मजबूत स्थिति में है। दिल्ली प्रदेश के संयोजक और गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने मंगलवार को इस बात के संकेत दिए हैं। राय ने कहा, दो अक्तूबर से गुजरात में आप अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगी। बता दें कि पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव, दिल्ली में विधानसभा उपचुनाव और नगर निगम चुनाव में मिली हार के बाद आप ने केवल दिल्ली पर फोकस करने की बात कही थी। हार के बाद पार्टी नेताओं के बीच भी घमासान मच गया था। आप नेता कुमार विश्वास ने इसके लिए पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया था। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डैमेज कंट्रोल करने के मकसद से कई राज्यों के प्रभारियों की जिम्मेदारी बदल दी थी। बीते दिनों बवाना विधानसभा उपचुनाव में आप ने जिस तरह बड़ी जीत दर्ज की है, उससे एक बार फिर पार्टी ने दूसरे राज्यों में पांव पसारने की योजना बनाई है। फिलहाल आप गुजरात और राजस्थान के विधानसभा चुनाव पर ध्यान दे रही है। पार्टी ने राजस्थान में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके अलावा गुजरात में आप कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अभी यह तय नहीं है। राय के मुताबिक, आप वहां पर चुनाव लड़ेगी। हम अभी जीत वाली विधानसभाओं पर फोकस कर रहे हैं। इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आप दो अक्तूबर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगी। गांधी जयंती पर आप नेता गोपाल राय अहमदाबाद में रोड शो का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद आप के कई बड़े नेता गुजरात पहुंचेंगे। दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायकों के दौरों का कार्यक्रम भी तय किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें