ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीडीडीए की जमीन पर ही चलेंगी पूर्वी निगम की 39 पार्किंग

डीडीए की जमीन पर ही चलेंगी पूर्वी निगम की 39 पार्किंग

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता पूर्वी दिल्ली नगर निगम की 39 पार्किंग डीडीए की जमीन पर चलती रहेंगी। इससे पहले डीडीए ने उसकी अनुमति के बिना चल रहीं इन पार्किंग को बंद करा दिया था। इसके बाद निगम और डीडीए...

डीडीए की जमीन पर ही चलेंगी पूर्वी निगम की 39 पार्किंग
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 04 Jul 2017 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता पूर्वी दिल्ली नगर निगम की 39 पार्किंग डीडीए की जमीन पर चलती रहेंगी। इससे पहले डीडीए ने उसकी अनुमति के बिना चल रहीं इन पार्किंग को बंद करा दिया था। इसके बाद निगम और डीडीए की टीम ने 12 दिन तक जमीन का सर्वे किया, जिसके बाद निगम को पार्किंग चलाने के लिए हरी झंडी दे दी। डीडीए ने पूर्वी दिल्ली के ‘ओ जोन यमुना खादर और खुद की जमीन पर चल रही निगम की पार्किंगों को बंद कराया दिया था। इससे पूर्वी निगम की लाखों रुपये की आमदनी बंद हो गई थी और उसके समक्ष आर्थिक संकट और गहराया गया। पार्किंग बंद कराने के लिए डीडीए ने निगमायुक्त मोहनजीत सिंह और निगम के लाभकारी प्रकोष्ठ को नोटिस भेजे थे। इसके बाद 12 पार्किंग को बंद कर दिया गया था, जबकि अन्य पार्किंग पर किए गए टेंडर पूरे नहीं किए जा सके थे। लाभकारी प्रकोष्ठ के अधिकारियों का कहना है पार्किंग दोबारा शुरू करने के लिए डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद डीडीए के सात अधिकारियों की एक टीम तथा निगम के अतिरिक्त आयुक्त सहित आठ-दस अधिकारियों की टीम ने डीडीए के 39 स्थानों पर सर्वे किया, जो 30 जून को पूरा हुआ। सर्वे के बाद डीडीए ने सभी स्थानों पर पार्किंग चलाने के लिए सहमति दे दी है। लाभकारी प्रकोष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग के लिए अब जल्द ही टेंडर करा दिए जाएंगे। बताया गया इन पार्किंगों के शुरू होने से निगम को प्रतिमाह 20 लाख रुपये से अधिक के राजस्व का मिल सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें