ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामसुभाष चौक फ्लाईओवर के नीचे बनेगा अंडरपास

सुभाष चौक फ्लाईओवर के नीचे बनेगा अंडरपास

सुभाष चौक पर मौजूदा फलाईओवर के नीचे से एक अंडरपास बनाया जाएगा। फाजिलपुर चौक से गांव बादशाहपुर के अंतिम छोर तक एलीवेटिड कोरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इससे गुरुग्राम-अलवर रोड पर गुरुग्राम से सोहना...

सुभाष चौक फ्लाईओवर के नीचे बनेगा अंडरपास
Center,DelhiFri, 26 May 2017 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सुभाष चौक पर मौजूदा फलाईओवर के नीचे से एक अंडरपास बनाया जाएगा। फाजिलपुर चौक से गांव बादशाहपुर के अंतिम छोर तक एलीवेटिड कोरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इससे गुरुग्राम-अलवर रोड पर गुरुग्राम से सोहना तक वाहन फर्राटे भर सकेंगे। लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह की पहल पर इस योजना का खाका तैयार किया गया है। योजना के मुताबिक बादशाहपुर गांव के बाद सोहना तक पांच फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे। इस परियोजना पर लगभग 1727.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा तैयार करवाई परियोजना के दो पैकेज हैं। पहला पैकेज राजीव चौक से गांव भोंडसी तक का बनाया गया है। इसकी 9.28 किलोमीटर दूरी में छह लेन की सड़क रहेगी। इस दूरी में तीन फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। फुटओवर ब्रिज इस्लामपुर राजकीय विद्यालय, युनिवर्ल्ड तथा मालिबु टाउन के निकट बनाए जाने हैं। इसी दूरी में सुभाष चौक पर अंडरपास का निर्माण करने का प्रस्ताव है। छह लेन का यह कोरिडोर सिंगल पिलर पर बनेगा। प्रथम पैकेज पर लगभग 897.11 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। दूसरा पैकेज भोंडसी से शुरू होकर सोहना तक का बनाया गया है। इसकी दूरी लगभग 12.7 किलोमीटर है। इस पैकेज में पांच फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें मारुति कुंज के पास छह लेन का, सिलानी परमिट लाइन के पास (बाई तरफ) केवल एक तरफ का तीन लेन का फ्लाईओवर, गांव घामडौज के पास (दाहिनी तरफ) एक तरफ का तीन लेन का फ्लाईओवर होगा। गांव अलीपुर के निकट तथा विश्वविद्यालय क्षेत्र में छह-छह लेन के फ्लाईओवर बनाए जाने शामिल हैं। इस दूसरे पैकेज की दूरी में 13 कल्वर्ट भी आते हैं, इनमें से तीन कल्वर्ट (पुलिया) का पुर्न निर्माण किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक ए के शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव अग्रवाल, हुडा विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश पंवार और आरएस बिश्नाई, कार्यकारी अभियंता मेजर श्वेता, जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें