ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR गुरुग्रामटमाटरों की कीमतों में मामूली राहत, प्याज के दाम बढ़े

टमाटरों की कीमतों में मामूली राहत, प्याज के दाम बढ़े

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता शहर की सब्जी मंडियों में जहां टमाटर के दामों में मामूली कमी आई है। वहीं प्याज के दाम बढ़ गए हैं। वर्तमान में प्याज 30 रुपये प्रति सवा किलोग्राम की दर से बिक रहा...

टमाटरों की कीमतों में मामूली राहत, प्याज के दाम बढ़े
हिन्दुस्तान टीम,गुड़गांवWed, 02 Aug 2017 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता शहर की सब्जी मंडियों में जहां टमाटर के दामों में मामूली कमी आई है। वहीं प्याज के दाम बढ़ गए हैं। वर्तमान में प्याज 30 रुपये प्रति सवा किलोग्राम की दर से बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो आने वाले समय में प्याज की कीमतों में और इजाफा हो सकता है। शहर में प्याज की आवक मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से हो रही है। बारिश के चलते प्याज की आवक में कमी आई है। इसका असर कीमतों पर पड़ा है। सप्ताह भर पहले तक जो प्याज थोक में दस रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था। उसकी कीमत बुधवार को 15 रुपये प्रति किलोग्राम लगाई गई। छोटी मंडियों और दुकानों तक पहुंचते-पहुंचते प्याज का भाव 30 रुपये प्रति सवा किलोग्राम तक जा पहुंचा। गुरुग्राम सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान इंद्र ठाकरान ने बताया कि सरकारी खरीद का प्याज आना बंद हो चुका है। बारिश में प्याज खराब भी हो रहा है। इस कारण थोक कीमतों में करीब पांच से छह रुपये प्रति किलोग्राम की दर से इजाफा हुआ है। प्याज की कीमतें बढ़ सकती है, लेकिन टमाटर के मुकाबले सस्ता ही रहेगा। टमाटर सस्ता होने के बाद भी बजट से बाहर शहर में अभी तक केवल हिमाचल से टमाटर आ रहा था, लेकिन सप्ताह भर पहले से बेंगुलरु और महाराष्ट्र से भी टमाटर की सप्लाई शुरू हो गई। सप्लाई पहुंचने के चलते अब टमाटर की कीमतों में 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट देखी जा रही है। पहले छोटी मंडियों में प्रथम श्रेणी का टमाटर 100 रुपये और द्वितीय श्रेणी का टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा था। बुधवार को दोनों श्रेणी के टमाटरों की कीमतों में प्रति किलोग्राम 20 रुपये की कमी रही। थोक विक्रेता ओमप्रकाश ने बताया कि खांडसा मंडी में बुधवार को टमाटर 32 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिका है। आने वाले समय में टमाटर की कीमतों में और कमी अपेक्षित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें